Triple Talaq Case : पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351(4) और मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र तीन तलाक देने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने कथित तौर पर मामूली बात पर नाराज होकर अपनी 25 साल की पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
मुंबई के पड़ोसी जिले ठाणे के मुंब्रा इलाके में एक शख्स (31) ने पत्नी (25) को कथित तौर पर तीन तलाक दिया। गौरतलब है तीन तलाक पर 2019 में प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसलिए उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी ने अपने ससुर को बताया कि वह पत्नी को तीन तलाक दे रहा है, क्योंकि वह अकेले टहलने जा रही थी।
मुंब्रा क्षेत्र निवासी 31 वर्षीय आरोपी ने मंगलवार को अपनी 25 वर्षीय पत्नी के पिता को फोन किया और बताया कि वह तीन तलाक के जरिए अपने विवाह संबंध को खत्म कर रहा है। जिसके बाद पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को पति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351(4) आपराधिक धमकी और मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की। मामले में जांच चल रही है।