30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां की ममता फिर शर्मसार…सास से हुआ झगड़ा तो एक साल के बेटे को टंकी में फेंका

Shocking Crime in Thane : आरोपी मां ने गुस्से में आकर अपने जिगर के टुकड़े एक साल के बच्चे को मार डाला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 12, 2024

Mother Killed Son

Maharashtra Crime News : ममता को शर्मसार कर देने वाली घटना मुंबई से सटे ठाणे जिले से सामने आई है। जहां एक मां ने अपने ही एक साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी। मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला के पति ने उससे सख्ती से बेटे के बारे में पूछताछ की।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार को महाराष्ट्र के ठाणे जिले के शाहपुर तालुका के वासिंद के पास कसाने गांव में हुई। जहां पर एक महिला ने अपने एक साल के बेटे के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को लेकर अपनी सास के साथ विवाद होने के बाद कथित तौर पर उसे पानी की टंकी में फेंक कर उसकी हत्या कर दी।

मृतक बच्चे के पिता की शिकायत पर पडघा पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चे के पिता एक गोदाम में सुरक्षा गार्ड के रूप में नौकरी करते है।

यह भी पढ़े-परभणी हिंसा में पुलिस का एक्शन, 8 मामले दर्ज, 50 उपद्रवी गिरफ्तार, डीएम ने बताया कैसे बिगड़े हालात

पडघा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों की 2022 में शादी हुई थी। पिछले साल दंपति को बेटा हुआ था। बेटे को कोई जन्मजात बीमारी थी। उसका इलाज मुंबई के वाडिया अस्पताल में कराया जा रहा था।

महिला और उसकी सास के बीच बच्चे की देखभाल और स्वास्थ्य को लेकर अक्सर विवाद होता था। मंगलवार को बच्चे की दादी स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताते हुए उसे अपने साथ अपनी बेटी के घर टिटवाला ले गई। बच्चे को वहां बुखार हो गया और उसकी दादी उसे मंगलवार देर रात कसाने गांव वापस ले आईं। बाद में बच्चे की मां और दादी के बीच उसकी तबीयत को लेकर तीखी बहस हुई। लेकिन बच्चे के पिता के बीच-बचाव से मामला शांत हो गया। इसके बाद वह अपनी नाईट ड्यूटी करने चले गए। बुधवार की सुबह जब वह लौटे तो सोने से पहले अपने बेटे के साथ थोड़ी देर खेला।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पति के सोने के बाद बच्चे की मां ने कथित तौर पर उसे घर की पहली मंजिल पर मौजूद पानी की टंकी में डुबो दिया। जब पति सोकर उठा तो बेटा कहीं नजर नहीं आया, जिसके बाद परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों ने बच्चे की खोज शुरू की।

इस बीच, बच्चे की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसका बेटा लापता हो गया है। लेकिन उसके पति को शक हुआ तो उसने उससे पूछताछ की। जिसके बाद महिला ने बेटे को मारने की बात कबूल की। इसके बाद पडघा पुलिस से संपर्क किया गया। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या व अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।