By Election : अखिलेश यादव को मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में अपनी चुनावी रैली रद्द करनी पड़ी। सपाईयों का कहना है कि उनके हेलिकॉप्टर को उड़ने की अनुमति नहीं दी गई।
By Election : मीरापुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को एक और झटका लगा है। शनिवार को अखिलेश यादव की मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव ककरोली में चुनावी रैली थी। हेलिकॉप्टर को उड़ने की अनुमति नहीं मिलने के चलते पूर्व सीएम अखिलेश यादव को यह रैली रद्द करनी पड़ी। 20 नवंबर को यहां मतदान होना है। ऐसे में साफ है कि समाजवादी पार्टी के सिंबल पर मीरापुर उप चुनाव में खड़े प्रत्याशी सुंबुल राणा को झटका लगा है।
समाजवादी पार्टी के मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष ने पुष्टि करते हुए मीडिया कर्मियों से बताया कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव के हेलिकॉप्टर को हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली। इस कारण अखिलेश यादव मुजफ्फरनगर नहीं पहुंच सके और उन्हे रैली रद्द करनी पड़ी। अखिलेश यादव के इस कार्यक्रम के लिए समाजवादी के सिपाही कई दिनों से तैयारियां कर रहे थे। कार्यक्रम में काफी भीड़ भी जुटाई गई थी लेकिन अखिलेश यादव को सुनने आए समर्थकों को निराशा ही हाथ लगी। काफी समय तक पदाधिकारी यहां समर्थकों को बताते रहे कि कुछ ही देर में अखिलेश यादव जल्द जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे लेकिन बाद में उन्होंने मंच से कहा कि किन्ही कारणों से अखिलेश यादव नहीं पहुंच रहे हैं अब 18 नवबंर को उनका रोड-शो होगा।
हेलिकॉप्टर उडने की अनुमति नहीं मिलने के कारण अखिलेश यादव को अपनी रैली तो रद्द करनी पड़ी लेकिन अब मतदान से दो दिन पहले अखिलेश यादव यहां मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में रोड-शो करेंगे। समाजवादी पार्टी के सिपाहियों और सपा समर्थकों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बतादें कि मीरापुर विधान सभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होना है।