मुजफ्फरनगर

ठायं…ठायं…ठायं…गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा इलाका, 25 हजार इनामी अपराधी को दौड़ाकर मारी गोली

Encounter : पुलिस का कहना है कि रुकने का इशारा करने पर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में इसके दोनों पैरों में गोली लगी।

2 min read
एनकाउंटर के बाद आरोपी को पकड़कर ले जाती पुलिस टीम ( फोटो स्रोत मुजफ्फरनगर पुलिस )

Encounter : शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव बरवाला में घर में घुसकर फायरिंग करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था लेकिन इस वारदात का शातिर तीसरा आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था। इसी मुकदमें तीसरे आरोपी की तलाश कर रही पुलिस टीम की मझेडा रजवाहा पर तीसरे आरोपी के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी जिसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें

पोक्सो के आरोपी पूर्व बसपा एमएलसी पर गवाह को जान से मारने दी धमकी देने के आरोपों में FIR

गन्ने के खेत में पुलिस पर कर दी फायरिंग

पुलिस के अनुसार पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी तभी एक संदिग्ध बाइक आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने इस पर सवार युवक को रुकने का इशारा किया तो इसने बाइक दौड़ा दी। पुलिस टीम ने आरोपी का पीछा किया तो इसने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। आगे कुछ दूर चलकर दहशत में आरोपी गिर गया और बाइक छोड़कर गन्ने के खेत में घुस गया। यहां दोनों ओर से हुई फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी। जब पुलिस इसे घायल हालत में गन्ने के खेत से बाहर लेकर आई तो पता चला कि आरोपी बाबा चौधरी उर्फ आरिस उर्फ सोनू पुत्र जाहिद चौधरी निवासी रघुवीर इन्कलेव पसौडा थाना टीला मोड जनपद गाजियाबाद है। इस पर पुलिस की ओर इनाम घोषित था। इसके कब्जे से एक तमंचा भी मिला है।

दो दिन पहले करने आया सरेंडर!

चर्चाएं हैं कि मुठभेड़ में घायल हुआ युवक पिछले कई दिनों से अदालत में सरेंडर करने का प्लान बना रहा था। बताया जाता है कि दो दिन पहले वह मुजफ्फरनगर में सरेंडर करने के लिए पहुंचा भी था लेकिन उसकी बात नहीं बन पाई। उधर पुलिस का कहना है कि 25 हजार का ईनामी एक और वारदात को आंजाम देने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने मुखिबर से मिली जानकारी के आधार पर जाल बिछाया और इसे सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन इसे पुलिस पार्टी पर ही फायर झोंक दिया।

Updated on:
22 Nov 2025 08:28 am
Published on:
21 Nov 2025 11:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर