नागौर

राजस्थान में यहां 110 ट्रैक्टरों से 500 बीघा जमीन की जुताई, जानिए क्या है पूरा मामला?

Nagaur News : मूण्डवा क्षेत्र में एक तरफ किसान बारिश के मौसम को देखते हुए अपने-अपने खेतों में व्यस्त हैं, लेकिन जब गौ-सेवा हितार्थ आह्वान किया तो किसानों ने अपने काम से पहले गायों की सेवा को प्राथमिकता दी।

2 min read
Jul 02, 2024

Nagaur News : मूण्डवा क्षेत्र में एक तरफ किसान बारिश के मौसम को देखते हुए अपने-अपने खेतों में व्यस्त हैं, लेकिन जब गौ-सेवा हितार्थ आह्वान किया तो किसानों ने अपने काम से पहले गायों की सेवा को प्राथमिकता दी। यहां गंगा नाडी के पास सीयाराम बाबा की तपो भूमि स्थित वीर तेजा गौशाला की गायों के लिए हरे चारे के बीज बुवाई के लिए सोमवार सुबह देखते ही देखते बांगड़ गोचर पर ट्रेक्ट्रर ही ट्रेक्टर नजर आए। एक-एक कर पहुंचने वाले सभी साधनों पर विधिवत रूप से टोकन लगाए गए। गोचर भूमि पर एक सौ दस ट्रेक्ट्ररों के साथ जुताई शुरू हुई। करीब चार घंटे की मेहनत के बाद पांच सौ बीघा जमीन में तैंया निकाल दी गई।

कुछ ट्रेक्ट्रर ट्रॉलियों में धामण घास का बीज लेकर जानकार किसानों ने बीज की छंटाई की। कुछ ट्रेक्ट्रर पीछे हल लेकर भी जुताई करते रहे, ताकि बीज उड़े नहीं। पांच सौ बीघा जमीन पर नया चारागाह तैयार करने को लेकर यह बड़ी पहल की गई। डीजे पर बजते तेजा गायन के साथ कतारों में चलते ट्रेक्ट्ररों से आकर्षक नजारा बना हुआ था।

मूण्डवा शहर, रावों की ढाणियों, बामुंडा की ढाणियों, कामुंडा की ढाणियों, क्यार की ढाणियों, प्रभुजी की ढाणियों, पाचुंडा की ढाणियों के अलावा मिर्जास व जनाणा से भी किसान गौ-सेवा के इस पुनीत कार्य में सहयोग करने के लिए ट्रेक्ट्रर लेकर पहुंचे।

धामण घास के बीज की छंटाई की गई है। यह घास जड़ें नहीं छोड़ती है। बीज भी हवा के साथ-साथ उड़कर आसपास की जमीन में और फैल जाता है। गायों के लिए पौष्टिक चारे में इस घास की गिनती होती है। इस दौरान घनश्याम सदावत, मनोज मुण्डेल, मूण्डवा जाट समाज के अध्यक्ष जगदीश मुण्डेल, भंवरलाल मुण्डेल, श्रीनिवास ओझा, महेश बंग, शैतानराम, गणपतराम, सुखराम मुण्डेल, मुण्डेल, अजीत चौधरी, शिवराम मुण्डेल सहित व्यवस्थाओं में सहयोग करने वाले युवा व मौजीज लोग मौजूद रहे।

खर्चा अपना-अपना
बीज की बुवाई से लेकर जलपान व भोजन व्यवस्था का भार गौशाला पर नहीं पड़े इसका ध्यान रखते हुए किसान अपने ट्रेक्ट्ररों में स्वयं के पैसों से डीजल भरवाकर पहुंचे। भोजन व जलपान की व्यवस्था का जिम्मा युवाओं ने उठाया। इससे गौशाला पर कोई अतिरिक्त आर्थिक भार नहीं पड़ा। यदि तैंया भी निकालते तो करीब तीन लाख रुपए का खर्चा आता।

भावनात्मक रूप से जुड़े हैं लोग
वर्ष 1996 में पहली बार तीन साल से छोटे बछड़ों के राज्य से बाहर ले जाने पर रोक लगी थी । संयोग से उस समय नागौर का बाबा रामदेव पशु मेला सम्पन्न हुआ था। व्यापारियों के खरीदे हुए बछड़े यहीं छुड़वा दिए गए। पहली बार गोवंश की ऐसी दुर्दशा हुई तो कुछ जागरूक किसानों ने बीड़ा उठाकर यह गौशाला शुरू की। तब से लोगों का भावनात्मक रूप से जुड़ाव है।

Published on:
02 Jul 2024 02:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर