नागौर

लोक देवता वीर तेजाजी के खरनाल मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब, पिछले वर्षों के रिकॉर्ड टूटे, दे​खिए तस्वीरें

नागौर से खरनाल तक श्रद्धालुओं से अटा रहा राष्ट्रीय राजमार्ग, बार-बार लग रहा था जाम

4 min read
Sep 14, 2024

नागौर. लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की जन्मस्थली खरनाल में शुक्रवार को तेजा दशमी पर आयोजित वार्षिक मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने तेजाजी के मंदिर में दर्शन कर खुशहाली की कामना की। गुरुवार शाम को शुरू हुए दो दिवसीय मेले में शुक्रवार को देर रात तक श्रद्धालुओं की कतारें लगे रही। दो दिन में तीन से चार लाख लोगों ने दर्शन किए। मेले में इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ ने पिछले सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। नागौर से खरनाल तक पूरा हाइवे वाहनों एवं पैदल तेजा भक्तों से दिनभर अटा रहा, जिससे बार-बार जाम की स्थिति की बनी। हालांकि पुलिस प्रशासन ने बुंगरी माता मंदिर से आगे चार पहिया वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया, लेकिन फिर भी श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी थी कि पैर रखने की जगह नहीं मिली। प्रदेश के साथ देश के अन्य राज्यों से भी लोगों पैदल एवं वाहनों में सवार होकर पहुंचे।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी खरनाल पहुंचकर वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में दर्शन किए और सपत्नीक पूजा-अर्चना कर देश की खुशहाली की कामना की।

जमकर हुई खरीदारी

मेले में उमड़ीभीड़ के चलते दुकानदारों के भी अच्छी बिक्री हुई। मेले में कोई कृषि औजार खरीद रहा था तो कोई बच्चों के लिए खिलौने और मिठाइयां, युवा कानफोड़ूपींपाड़ी बजा रहे थे तो महिलाएं सौंदर्य प्रसाधन का सामान खरीदती नजर आईं। कोई आइसक्रीम खा रहा था तो कोई गर्म नमकीन और मिठाइयों का आनंद ले रहा था।

खूब हुई जल सेवा

मेला मैदान सहित पैनोरमा के सामने सभा स्थल पर मेले में आए लोगों के लिए कई सामाजिक संगठनों ने जल व्यवस्था की। कोई बोलत बंद पानी पिला रहा था तो कोई ठंडे पानी के कैम्पर से श्रद्धालुओं के कंठ तर कर रहा था।

दो दिन में तीन से चार लाख लोगों ने दर्शन किए। मेले में इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ ने पिछले सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए

खरनाल के हर घर में रहा त्योहार-सा माहौल

तेजाजी के मेले को लेकर खरनाल में पिछले दो दिन से त्योहार-सा माहौल रहा। खरनाल गांव के हर घर में दो दिन पकवान बनाए गए और गांववासियों ने रिश्तेदारों व परीचितों की विशेष आवभगत की गई।

मेले में उमड़ी भीड़ के चलते दुकानदारों के भी अच्छी बिक्री हुई।

गर्मी में भी ठंडा नहीं हुआ जोश

शुक्रवार को तेज गर्मी व उमस के बावजूद तेजाजी के भक्तों का जोश और उत्साह कम नहीं हुआ। तेज गर्मी में भी लोग मेले का आनंद उठाते नजर आए। मंदिर में दर्शन करने के लिए भी श्रद्धालुओं को दो से तीन घंटे तक कतार में खड़ा रहना पड़ा, लेकिन तेजाजी की आस्था के आगे सब बौना नजर आया। मेले में अखिल भारतीय वीर तेजा जाट जन्मस्थली संस्थान खरनाल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस व प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। मंदिर परिसर में गांव के युवाओं ने भी मोर्चा संभाले रखा।

मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी थी कि पैर रखने की जगह नहीं मिली।

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने किए तेजाजी के दर्शन

नागौर. लोक देवता वीर तेजाजी के निर्वाण दिवस पर आज उनकी जन्मस्थली खरनाल में वार्षिक मेला आयोजित हुआ। मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर खुशहाली की कामना की। इस मौके पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी खरनाल पहुंचकर वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में दर्शन किए और सपत्नीक पूजा-अर्चना कर देश की खुशहाली की कामना की। दर्शन करने के बाद सरपंच व अखिल भारतीय वीर तेजा जाट जन्मस्थली संस्थान खरनाल की ओर से उपराष्ट्रपति धनखड़ का स्वागत करते हुए तेजाजी महाराज की तस्वीर एवं प्रसाद भेंट कर अभिनन्दन किया गया। इस दौरान भाजपा उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा ने उपराष्ट्रपति धनकड़ को साफ़ा व उनकी पत्नी को शाल ओढ़ाकर अभिवादन किया। उपराष्ट्रपति ने भी तेजाजी मन्दिर परिसर में संस्थान जुड़े पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा क्षेत्रवासियों से चर्चा की। मेलार्थियों के अभिवादन का उपराष्ट्रपति ने हाथ हिलाकर प्रत्युत्तर दिया।

दर्शन करने के बाद सरपंच व अखिल भारतीय वीर तेजा जाट जन्मस्थली संस्थान खरनाल की ओर से उपराष्ट्रपति धनखड़ का स्वागत करते हुए तेजाजी महाराज की तस्वीर एवं प्रसाद भेंट कर अभिनन्दन किया गया।

उपराष्ट्रपति धनखड़ तेजाजी महाराज की जन्मस्थली खरनाल में करीब एक घण्टा रुकने के बाद दोपहर करीब पौने दो बजे हैलीपेड के लिए रवाना हुए, जहां से वायुसेना के विशेष विमान से उन्होंने दोपहर लगभग 2.15 बजे सुरसुरा (अजमेर) के लिए प्रस्थान किया, जहां तेजाजी महाराज की निर्वाण स्थली है। हैलीपेड पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, पूर्व विधायक मोहनराम चौधरी, रिछपाल मिर्धा, श्रीराम भींचर, जिला भाजपा अध्यक्ष रामनिवास सांखला, रेवंतराम डांगा, पांचला सिद्धा आसन के महंत सूरजनाथ, जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित, पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस आदि ने धनखड़ को विदाई दी।

दौड़ में विजेता रहे तीनों युवाओं को नगर परिषद सभापति मीतू बोथरा, आयुक्त रमेश रिणवा, पार्षद नवरत्नमल बोथरा ने क्रमश: 3100, 2100 व 1100 रुपए नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

किशन ने जीती साइकिल दौड़

नागौर. तेजाजी मेले के समापन पर शाम को खरनाल से नागौर तक साइकिल दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ के दौरान खरनाल से नागौर तक पूरा हाइवे दर्शकों एवं वाहन चालकों से अटा रहा। दौड़ में किशन पुत्र रामूराम प्रथम रहा, जबकि मंगतूराम पुत्र बिरमाराम द्वितीय व मनोज पुत्र मालाराम तृतीय रहे। दौड़ में विजेता रहे तीनों युवाओं को नगर परिषद सभापति मीतू बोथरा, आयुक्त रमेश रिणवा, पार्षद नवरत्नमल बोथरा ने क्रमश: 3100, 2100 व 1100 रुपए नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Published on:
14 Sept 2024 12:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर