नागौर

Rajasthan: सड़क हादसे में बहू की मौत, पिता ने अपने बेटे पर ही दर्ज करवाया केस; सच जानकर चौंक जाएंगे

Rajasthan News: राजस्थान के नागौर जिले में अजीब मामला सामने आया है। सड़क हादसे बहू की मौत के बाद अब पिता ने अपने ही बेटे के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

less than 1 minute read
Jul 09, 2025
पत्रिका फाइल फोटो

Nagaur News: राजस्थान के नागौर जिले में अजीब मामला सामने आया है। खींवसर क्षेत्र के लवारी गांव निवासी एक पिता ने अपने ही बेटे के खिलाफ लापरवाही से बाइक चलाकर दुर्घटना करने का मामला भावण्डा पुलिस थाने में दर्ज करवाया है। हादसे में उसकी बहू की मौत हो गई।

जोधपुर के आसोप थाना क्षेत्र के लवारी गांव निवासी जस्साराम जाट ने भावण्डा पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि गत 30 मई को उसकी पुत्रवधू मीरा पत्नी भंवरलाल मोटरसाइकिल से पीहर मुन्दियाड़ से ससुराल लवारी आ रही थी। तब हादसा हुआ था।

ये भी पढ़ें

Barmer: तस्कर की ऐशो-आराम की जिंदगी देख सेना की नौकरी छोड़ी, फिर गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर करने लगा तस्करी

बाइक पर पीछे बैठी थी पुत्रवधू

रिपोर्ट के मुताबिक मोटरसाइकिल बेटा रामपाल चला रहा था और पुत्रवधू मीरा उसके पीछे बैठी थी। रामपाल कुचेरा से भोपालगढ़ स्टेट हाइवे पर कंकड़ाय तालाब के अंगोर बायपास के पास पहुंचा। इस दौरान रामपाल ने मोटरसाइकिल को तेज गति व लापरवाही से चलाकर सडक़ पर पड़े एक बड़े पत्थर टकरा दिया।

उपचार के दौरान हुई मौत

टकराते ही पीछे बैठी मीरां नीचे गिर गई उसके सिर में गंभीर चोटे लगने के कारण उसे आसोप अस्पताल ले गए, वहां हालत गम्भीर देख जोधपुर रैफर कर दिया। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

ये भी पढ़ें

Jodhpur: झपकी आई तो डिवाइडर से टकराया ट्रेलर, सरिए-लोहे के पाइपों के बीच फंसे चालक व खलासी, दोनों की मौत

Also Read
View All

अगली खबर