नागौर

Merta City: तेज बारिश में काकी-भतीजे पर गिरी आकाशीय बिजली, भतीजे की मौत के बाद घर में छाया मातम

किसान गरीब परिवार से है, आर्थिक स्थिति कमजोर बताई गई है। अचानक खेत में काम करते समय यह प्रकृति का कहर इस परिवार पर बरपा है। इससे परिवार को राज्य सरकार की ओर से मुआवजे की भी ग्रामीणों ने मांग की है।

2 min read
Sep 04, 2024

Rajasthan News: मेड़ता सिटी सरहद स्थित एक खेत में कृषि कार्य करते समय मंगलवार शाम 4 बजे करीब आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य महिला-पुरुष भी झुलस गए। घायलों को उपचार के लिए मेड़ता के उपजिला अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार मोररा गांव निवासी ओमप्रकाश मेघवाल (45) और मजदूर सोगावास निवासी रामरतन (40) एवं केलवाड़ा निवासी सीता देवी (38) मेड़ता के पास एक खेत में कार्य कर रहे थे। तभी अचानक बदले मौमस के बाद छाई काली घटाओ के बीच कड़ाके के साथ बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे ओमप्रकाश, रामरतन और सीताबाई गंभीर रूप से झुलस गए। इन्हें 108 एंबुलेंस से मेड़ता शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मोररा निवासी ओमप्रकाश मेघवाल को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम कलरू भी अस्पताल पहुंचे।

ये भी पढ़ें

शिक्षा विभाग की तरफ से 2 दिन का अवकाश, बंद रहेंगे स्कूल

खेत में काम कर रहे काकी व भतीजे पर गिरी बिजली


डेगाना जिले के डेगाना उपखंड के ग्राम गोनरडा में मंगलवार शाम को हो रही लगातार तेज बारिश के बीच अचानक बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे एक किसान परिवार के दो लोग चपेट में आ गए। खेत में काम कर रहे किसान परिवार के काकी व भतीजे पर अचानक बिजली गिरी। बिजली गिरने से घटना में गंभीर घायल हुए भतीजे जेठाराम रेगर (34) को अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में मृतक की काकी तारा देवी पत्नी मुकेश रेगर को गंभीर घायलावस्था में अजमेर रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर गांव के ही गिरधारीराम कुमावत अपनी गाड़ी में इनको लेकर सीधा डेगाना के उप जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर गंभीर घायल महिला को अजमेर रेफर किया गया। वहीं किसान की मौत पर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे पटवारी गोविंद सिंह ने मौका मुआयना रिपोर्ट तैयार की। देर शाम होने से बुधवार को पोस्टमार्टम किया गया। गोनरडा के जनप्रतिनिधि सुरेश लुणा आच्छोजाई एवं रुपाराम कुमावत ने बताया कि किसान गरीब परिवार से है, आर्थिक स्थिति कमजोर बताई गई है। अचानक खेत में काम करते समय यह प्रकृति का कहर इस परिवार पर बरपा है। इससे परिवार को राज्य सरकार की ओर से मुआवजे की भी ग्रामीणों ने मांग की है।

शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के किया सुपुर्द


पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक को शव परिजनों के सुपुर्द किया। इस दौरान विधायक कलरू ने कहा कि खेत में काम कर रहे मजदूरों पर आकाशीय बिजली गिरने से हुई दुर्घटना के बारे में सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचकर घायलों के स्वास्थ्य की स्थिति का जायजा लिया। चिकित्सकों की टीम घायलों के उपचार में जुटी रही।

Updated on:
24 Oct 2024 08:28 pm
Published on:
04 Sept 2024 04:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर