नागौर

Nagaur: ‘8 महीने की बेटी को मारकर, विवाहिता ने किया सुसाइड…’, ससुराल पक्ष के आरोपों को झूठा बताकर पीहर पक्ष ने कराया मर्डर का मामला दर्ज

विवाहिता के पीहर पक्ष ने ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है, वहीं ससुराल पक्ष का आरोप है कि विवाहिता बच्ची को टांके में डूबोकर खुद फंदे से लटक गई।

less than 1 minute read
Sep 09, 2025
फाइल फोटो-पत्रिका

नागौर के श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के मांडेली, जोधियासी में रविवार को एक विवाहिता और उसकी आठ माह की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है।

इस संबंध में विवाहिता के पीहर पक्ष ने ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है, वहीं ससुराल पक्ष का आरोप है कि विवाहिता बच्ची को टांके में डूबोकर खुद फंदे से लटक गई।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: देवर के सामने खुला भाभी का राज, प्रेमी के संग मिलकर चली ऐसी चाल, दोनों पहुंचे जेल

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के चैनासर गांव निवासी दुर्गाराम ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी बहन सुशीला (29) की शादी मांडेली निवासी गणेशाराम के साथ हो रखी थी। रविवार रात को गणेशाराम, ससुर मानाराम और सास हरकूदेवी ने सुशीला और उसकी आठ महीने की बच्ची तीजा की हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया।

ससुराल पक्ष ने दी सूचना

ससुराल पक्ष ने श्रीबालाजी पुलिस को सूचना देकर बताया कि सुशीला ने अपनी बच्ची को टांके में डूबोकर मार दिया। उसके बाद खुदने घर से थोड़ी दूर खेजड़ी के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंची तब बच्ची का शव टांके से बाहर निकाला हुआ था और सुशीला फंदे से लटक रही थी।

ये भी पढ़ें

Jhalawar: दो बहनों के इकलौते भाई की दर्दनाक मौत, शव देखकर फूट-फूटकर रोए घरवाले, दोस्त के साथ सांवलिया सेठ दर्शन कर लौट रहा था घर

Published on:
09 Sept 2025 02:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर