नागौर

नए साल में राजस्थान के इस जिले में विकसित होगा एयरपोर्ट? AAI की टीम ने किया निरीक्षण

Rajasthan Airport: नए साल में नागौर जिले को बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद है। लंबे समय से प्रस्तावित नागौर हवाई पट्टी को पूर्ण विकसित एयरपोर्ट में बदलने की दिशा में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है।

less than 1 minute read
Jan 01, 2026
AI जनरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर

Development In 2026: वर्ष 2026 राजस्थान के नागौर जिले के विकास में नया अध्याय जोड़ सकता है। लंबे समय से प्रतीक्षित नागौर हवाई पट्टी को पूर्ण विकसित एयरपोर्ट में बदलने की प्रक्रिया ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है। प्रशासनिक प्रयासों, तकनीकी रिपोर्ट और पहले से उपलब्ध संसाधनों ने इस परियोजना को मजबूती दी है। यदि निर्णय प्रक्रिया समय पर पूरी हुई, तो नागौर जल्द ही प्रदेश के हवाई मानचित्र पर दर्ज हो सकता है।

पिछले एक दशक से हवाई यातायात को लेकर प्रयास चल रहे हैं। अक्टूबर 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दौरे के बाद इस दिशा में पहल तेज हुई। हाल ही में किशनगढ़ एयरपोर्ट से एएआई की टीम ने हवाई पट्टी का निरीक्षण कर रन-वे विस्तार और तकनीकी जरूरतों का आकलन किया। मांगी गई रिपोर्ट समय पर भेजे जाने से अगला चरण शुरू होने की उम्मीद है। एयरपोर्ट विकास के लिए पर्याप्त भूमि और आधारभूत ढांचा उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें

नए साल में मिलेगी बड़ी सौगात, जानें कब तक पूरा होगा 1400KM लंबे 8 लेन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का काम

361.44 लाख है स्वीकृत राशि

नागौर हवाई पट्टी के विस्तार को लेकर तैयार की गई योजना के तहत वर्तमान में 1535 मीटर लंबी रन-वे को चरणबद्ध तरीके से 4500 मीटर तक विकसित करने का प्रस्ताव है।

इस परियोजना के लिए कुल 361.44 लाख रुपये की स्वीकृत राशि तय की गई है, जिससे रन-वे विस्तार के साथ आवश्यक तकनीकी और आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जाएगा। प्रस्तावित एयरपोर्ट को तीन रन-वे ग्रेड श्रेणी में विकसित किया जाना है, जिससे छोटे और मध्यम आकार के विमानों की आवाजाही संभव हो सकेगी।

ये भी पढ़ें

Bharatmala Project: पाली जिले से गुजरेगा भारतमाला प्रोजेक्ट, 14 गांवों से निकलेगी सड़क, भूमि अवाप्ति जल्द

Updated on:
01 Jan 2026 12:55 pm
Published on:
01 Jan 2026 10:35 am
Also Read
View All

अगली खबर