Rajasthan News : राजस्थान में हाल ही आयोजित की गई पांचवीं बोर्ड की परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न एवं विद्यार्थियों की ओर से दिए गए अजीबोगरीब जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक सवाल BLO क्या है? इसका जवाब सुनकर हैरत में रह गए शिक्षा विभाग के अफसर।
Rajasthan News : राजस्थान में हाल ही आयोजित की गई पांचवीं बोर्ड की परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न एवं विद्यार्थियों की ओर से दिए गए अजीबोगरीब जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की फोटो के साथ प्रश्न एवं उत्तर वायरल होने के बाद हरकत में आए विभाग के अधिकारियों ने मूल्यांकन केंद्रों पर मोबाइल फोन प्रतिबंधित करने तथा उत्तर पुस्तिकाओं की फोटो नहीं लेने के निर्देश देते हुए संबंधित मूल्यांकन केंद्रों के प्रभारियों को पाबंद किया है।
5वीं बोर्ड परीक्षा में हिंदी विषय के प्रश्न-पत्र में पूछा कि बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) से आप क्या समझते हैं। वायरल हुई उत्तर पुस्तिका में विद्यार्थी ने लिखा कि बीएलओ एक बीमारी का नाम है। एक अन्य विद्यार्थी ने लिखा कि बीएलओ से हम यह समझते हैं कि जो मर जाते है और उनकी अस्थियों को नदी में बहा देते हैं, बूथ लेवल अधिकारी उसे कहते हैं। इन विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं को चैक कर रहे शिक्षकों ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिसके बाद से यह मामला चर्चा में है।
प्रधानाचार्य डाइट कुचामन राजेन्द्र कुमावत ने कहा निर्देश मिले हैं कि उत्तरपुस्तिका की जांच करने वाले शिक्षकों को पाबंद किया जाए। उत्तरपुस्तिका की फोटो किसने वायरल की, इसकी जानकारी नहीं है। मूल्यांकन केंद्रों में शिक्षकों को मोबाइल ले जाना मना है।
यह भी पढ़ें -