नागौर. हाउसिंग बोर्ड में हुई राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। राजस्थान शतरंज संघ के संयुक्त सचिव विनेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में भीलवाड़ा,जयपुर,उदयपुर,बीकानेर,अजमेर,नागौर के खिलाडिय़ों का वर्चस्व रहा। इसमें वरिष्ठ महिला वर्ग में उदयपुर की दीक्षिता कुमावत प्रथम, जयपुर की आशी उपाध्याय द्वितीय व नागौर की […]
नागौर. हाउसिंग बोर्ड में हुई राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। राजस्थान शतरंज संघ के संयुक्त सचिव विनेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में भीलवाड़ा,जयपुर,उदयपुर,बीकानेर,अजमेर,नागौर के खिलाडिय़ों का वर्चस्व रहा। इसमें वरिष्ठ महिला वर्ग में उदयपुर की दीक्षिता कुमावत प्रथम, जयपुर की आशी उपाध्याय द्वितीय व नागौर की सुमन भांभू तीसरे पर रही। लड़कियों के वर्ग में भीलवाड़ा की आराध्य उपाध्याय प्रथम, उदयपुर की विहाना कोठारी द्वितीय एवं लोरिशा कोठारी तीसरे पर रही। ओपन कैटेगरी में जयपुर के वीर कुमार प्रथम, वर्णित दीक्षित द्वितीय स्थान पर रहे। इसी तरह पहले पहले 3 स्थान पर रहे प्रतियोगिता में दो मूक बधिर बालिकाओं ने भाग लिया। इसमें से सुमन भांबू नागौर ने राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
पंच कुण्डीय यज्ञ आयोजन पर चर्चा
नागौर. रामपेाल में 11 अक्टूबर से होने वाले पंच कुण्डीय पांच दिवसीय यज्ञ की तैयारियां तेज कर दी गई है। इसको लेकर रामपोल सत्संग भवन में गुरुवार को महंत मुरलीराम महाराज के सानिध्य में बैठक हुई। बैठक में नदकिशोर बजाज नंदलाल प्रजापत कांतिलाल कंसारा, हरिराम धारणिया, भोजराज सारस्वत एवं नितिन मित्तल आदि ने कार्यक्रम से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।
धरती पर पाप बढ़ता है तो भगवान अवतरित होते हैं
नागौर. राठौड़ी कुआं स्थित त्यागी की बगीची में चल रही भागवत कथा में वाचन करते हुए तीसरे दिन गुरुवार को महेश चरण व्यास ने कहा कि धरती पर जब पाप बढ़ता है तो भगवान अवतरित होते हैं। उन्होंने कहा कि त्रेता में राम एवं द्वापर युग में कृष्ण का अवतार हुआ। इन दोनों अवतारों के माध्यम से भगवान ने यह दर्शाया कि मानवीय सीमा में रहते हुए भी अत्याचारियों को समाप्त किया जा सकता है। इस दौरान नृसिंह अवतार एवं हिरण्यकश्यप वध प्रसंग का वर्णन किया गया।
जरूरतमंद बच्चों के बनवाए जन्म प्रमाणपत्र
नागौर. सेवा भारती समिति की ओर से लूणदा ग्राम की नायक बस्ती में एक ही परिवार के 13 बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र बनाकर वितरित किया गया। समिति के भवानी सिंह ने बताया कि सरकारी दस्तावेज के अभाव में इन बच्चों के आधार कार्ड बनवाने एवं विद्यालय प्रवेश प्रक्रिया में मुश्किल आ रही थी। इसकी जानकारी समिति को लगी तो फिर प्रयास कर इनके प्रमाणपत्र बनवाए गए। इस दौरान नि:शुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया गया। इसमें 69 रोगियों की जांच कर उनको दवा दी गई। कार्यक्रम में महंत जानकीदास ने शिक्षा की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। स्थानीय कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी।
पुराना बस स्टैण्ड पर की सफाई
नागौर. स्वच्छ भारत मिशन के तहत गुरुवार को नगरपरिषद की ओर से दिल्ली दरवाजा, पुराना बस स्टैंड एवं विजयबल्लभ चौराहा आदि क्षेत्रों में सफाई की गई। परिषद के विजय बारासा ने बताया कि इस दौरान यहां के नाले एवं नालियों की गंदगी हटाई गई।