नागौर

17 अप्रेल से हीटवेव का यलो अलर्ट, दिन में चिलचिलाती धूप

मौसम विभाग ने 17 व 18 अपे्रेल को नागौर में हीटवेव को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके कारण तापमान में करीब 4-5 डिग्री की वृद्धि हो सकती है।

less than 1 minute read
Apr 15, 2025

नागौर में पिछले कुछ दिनों से मौसम में आए बदलाव का असर अभी बना हुआ है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री के भीतर होने से गर्मी से काफी राहत है। हालंाकि दिन में धूप काफी तेज बनी हुई है। लेकिन हवा में तपन नहीं है। नागौर में सोमवार को अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री दर्ज किया गया, जो रविवार के मुकाबले एक डिग्री अधिक रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 17 अप्रेल से फिर हीटवेव का असर शुरू होगा, जो दिनों तक चलेगा।

गर्मी के तेवर नजर आएंगे

नागौर जिले में हाल ही में बारिश और ओलावृष्टि के चलते गर्मी का तेज असर ज्यादा नहीं है। रात का तापमान 22 डिग्री होने से काफी राहत है। इस बीच अब तापमान में फिर से बढ़ोतरी होगी। इसके बाद अप्रेल के दूसरे पखवाड़े में गर्मी के तेवर नजर आएंगे। अधिकतम के साथ न्यूनतम पारे में भी उछाल आने का पूर्वानुमान है।

दिन में धूप से बचाव करते दिखे लोग

नागौर शहर में दिन में चिलचिलाती धूप से बचाव के लिए लोग सिर ढककर निकले। कई लोग धूप से बचने के लिए छाता लेकर जाते दिखे। दोपहर में सडक़ों पर आवाजाही भी काफी कम रही।

17 व 18 को हीटवेव अलर्ट

मौसम विभाग ने 17 व 18 अपे्रेल को नागौर में हीटवेव को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके कारण तापमान में करीब 4-5 डिग्री की वृद्धि हो सकती है। वहीं प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में गर्मी का कहर बढ़ेगा और सीवियर हीटवेव की चेतावनी के साथ ऑरेंज व रेड अलर्ट जारी किया है।

Published on:
15 Apr 2025 11:41 am
Also Read
View All

अगली खबर