नारायणपुर

खेल को मिली नई उड़ान… तायक्वांडो और किक बॉक्सिंग खिलाड़ियों को प्रशासन का सहयोग

CG News: यह सहयोग खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, आवश्यक खेल सामग्री की व्यवस्था तथा आगामी प्रतियोगिताओं में भागीदारी के लिए संसाधन जुटाने में उपयोगी सिद्ध होगा।

2 min read
खिलाड़ियों को मिली आर्थिक सहायता (Photo source- Patrika)

CG News: नारायणपुर जिले की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक सराहनीय पहल करते हुए तायक्वांडो और किक बॉक्सिंग की दो उभरती महिला खिलाड़ियों—अंजली कांगे और सुमन सलाम—को आर्थिक सहायता प्रदान की है। दोनों खिलाड़ियों को कुल 18,700 रुपए की राशि कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) मद से दी गई है, जिसमें प्रत्येक को 9,350 रुपए- 9,350 रुपए का सहयोग प्रदान किया गया।

ये भी पढ़ें

CM विष्णुदेव साय ने तीरंदाज नवलीन कौर को दी बधाई, बोले– खिलाड़ियों को मिलेगा हरसंभव सहयोग और मंच

CG News: प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक नया मंच

यह सहायता कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर डॉ. समित गर्ग के माध्यम से दी गई। खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत किए गए आवेदन पर त्वरित पहल करते हुए कलेक्टर ममगाई ने जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक को पत्र प्रेषित किया था, जिस पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए कंपनी ने सीएसआर मद से यह राशि स्वीकृत की।

यह सहयोग खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, आवश्यक खेल सामग्री की व्यवस्था तथा आगामी प्रतियोगिताओं में भागीदारी के लिए संसाधन जुटाने में उपयोगी सिद्ध होगा। यह पहल आदिवासी बहुल एवं दूरस्थ क्षेत्रों के युवाओं के लिए एक मिसाल बन रही है। इससे जिले में खेल संस्कृति को प्रोत्साहन मिलेगा और ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक नया मंच व नई ऊर्जा प्राप्त होगी।

आर्थिक सहायता प्राप्त करने पर अंजली कांगे और सुमन सलाम ने जिला प्रशासन और जायसवाल निको इंडस्ट्रीज के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह सहयोग केवल आर्थिक नहीं, बल्कि उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली प्रेरणा है। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने का संकल्प दोहराया।

खेल विकास की दिशा में प्रेरणादायक पहल

CG News: डिप्टी कलेक्टर डॉ. समित गर्ग ने बताया कि यह सहयोग जिले की बेटियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने हेतु दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि ऐसे होनहार खिलाड़ी, जो संसाधनों के अभाव में पीछे रह जाते हैं, उन्हें हरसंभव मदद दी जाए।

ये भी पढ़ें

CG News: राष्ट्रीय सब जूनियर कराते प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जीते 4 पदक,छत्तीसगढ़ का बढ़ाया मान

Published on:
24 Jul 2025 01:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर