नारायणपुर

CG News: आग सेंकना पड़ा महंगा! पलभर में भड़की लपटें, 2 युवक गंभीर रूप से झुलसे

CG News: झारा घाटी में आग सेंकते समय बड़ा हादसा! पेट्रोल जरकिन में आग लगने से दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए।

less than 1 minute read
आग की लपटों में झुलसे दो युवक (photo source- Patrika)

CG News: नारायणपुर जिले के झारा घाटी में शुक्रवार रात आग सेकने के दौरान हुए हादसे में दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को तत्काल छोटेडोंगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार छोटेडोंगर गढ़पारा निवासी युदिष्ठिर पात्र पिता मेघनाथ और केवट उसेड़ी पिता सुखराम रात लगभग 10 बजे बाइक से नारायणपुर से छोटेडोंगर लौट रहे थे।

रास्ते में ठंड से बचने के लिए उन्होंने झारा घाटी के पास आग जलाई और उसे सेकने लगे। इस दौरान उनके पास रखे पेट्रोल से भरे जरकिन में आग लग गई, जिससे लपटें अचानक तेज हो गईं और दोनों आग की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को निजी वाहन से स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया।

ये भी पढ़ें

CG News: एनआरवीएस प्लांट में फर्नेस ब्लास्ट, 3 श्रमिक झुलसे एक की हालत गंभीर

CG News: डॉ. समर्थ पारख ने बताया कि युदिष्ठिर पात्र करीब 45 प्रतिशत तक झुलस गया है, जबकि दूसरे युवक को भी गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल दोनों घायलों का इलाज छोटेडोंगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है, और उनकी स्थिति पर चिकित्सक निगरानी रखे हुए हैं।

ये भी पढ़ें

बड़ा हादसा! काम के दौरान NRVS फैक्ट्री में लगी आग, तीन श्रमिक झुलसे, एक की हालत गंभीर…

Published on:
11 Nov 2025 05:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर