Cyber Fraud: तकनीकी जांच के जरिए आरोपी का लोकेशन पश्चिम बंगाल के कोलकाता में चिन्हित कर पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Cyber Fraud: जून 2022 में नारायणपुर निवासी भूपेंद्र नेगी से 53 लाख रुपए की ठगी करने वाले मुख्य आरोपी जमाल इस्लाम को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने खुद को 'रॉयल पेंटागन ऑक्सन हाउस' व 'गोल्ड बॉन्ड' जैसी फर्जी कंपनियों का उच्च अधिकारी बताकर दुगुना पैसे लौटाने का झांसा देकर बड़ी ठगी को अंजाम दिया था।
प्रार्थी भूपेंद्र नेगी की शिकायत पर नारायणपुर थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें आरोपी किशोर गुहा (जगदलपुर), मनीष तेलाम व महेश कोरसा (बीजापुर) और अशोक देहारी (कांकेर) को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले के मुख्य आरोपी जमाल इस्लाम की तलाश लंबे समय से की जा रही थी, जो घटना के बाद से फरार था और विभिन्न राज्यों में छिपा हुआ था।
Cyber Fraud: पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के मार्गदर्शन और उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी सुरेंद्र चंद्र यादव व उप निरीक्षक संजय टोप्पो के नेतृत्व में साइबर सेल की टीम गठित की गई। तकनीकी जांच के जरिए आरोपी का लोकेशन पश्चिम बंगाल के कोलकाता में चिन्हित कर पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जमाल इस्लाम ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर निवेशकों को दुगना रकम देने का झांसा देने की बात स्वीकार की। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।