5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से अश्लील वीडियो वायरल, 2 युवतियां सहित 3 गिरफ्तार

CG News: साइबर सेल के सहयोग से मेटा प्लेटफार्म से मोबाइल व आईपी डिटेल प्राप्त कर तीन आरोपियों की पहचान की गई। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
2 युवतियां सहित 3 गिरफ्तार (Photo source- Patrika)

2 युवतियां सहित 3 गिरफ्तार (Photo source- Patrika)

CG News: फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील वीडियो व कमेंट वायरल कर एक युवक की छवि खराब करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। गोंडपारा निवासी तरुण उपाध्याय ने 1 अप्रैल को सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके नाम, फोटो और मोबाइल नंबर का उपयोग कर इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई है।

CG News: अपराध दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच

इस आईडी के माध्यम से उनके परिवार, मंगेतर और परिचितों की तस्वीरें डालकर आपत्तिजनक व अश्लील टिप्पणियां की गईं। इससे पहले भी उनके मोबाइल नंबर से फर्जी चैटिंग कर बदनामी की कोशिश की गई थी, जिसे सायबर सेल द्वारा बंद कराया गया था। इस पर अपराध दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें: CG News: बटन चाकू हमले के आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी

सभी आरोपी सीपत के

CG News: साइबर सेल के सहयोग से मेटा प्लेटफार्म से मोबाइल व आईपी डिटेल प्राप्त कर तीन आरोपियों की पहचान की गई। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों में मानीभाठा सीपत निवासी अरुण कुमार कंवर (21), अमलीपारा मस्जिद चौक पोड़ी निवासी संगीता वर्मा (24) एवं डिपरापारा ग्राम पोड़ी निवासी कौशिल्या कुमारी कंवर (25) शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त किए हैं। सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।