18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: बटन चाकू हमले के आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी

CG News: पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन और सूचना के आधार पर दोनों मुख्य आरोपियों को उड़ीसा के बोरीगुमा से गिरफ्तार किया।

less than 1 minute read
Google source verification
आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार (Photo- Patrika)

आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार (Photo- Patrika)

CG News: बस्तर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दलपत सागर क्षेत्र में बटन चाकू से हमला करने वाले दो आरोपियों को उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया है। घटना 12 मई 2025 की रात लगभग 9:30 बजे की है, जब प्रार्थी हिमांशु नागे अपने दोस्तों धीरज ठाकुर और कमलेश नायक के साथ कृष्णा सेलून के पास खड़ा था। उसी समय आरोपी अमित शर्मा, विवेक कश्यप उर्फ गबदू और उनके साथी वहां पहुंचे और पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगे।

CG News: मामला दर्ज

इसके बाद उन्होंने सुमित पांडे और धीरज ठाकुर पर बटन चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 307 भादवि के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू की।

यह भी पढ़ें: CG News: कोयले की करता था अफरा-तफरी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुराने आपराधिक रिकॉर्ड से भी जुड़ा है मामला: गिरफ्तार आरोपी अमित शर्मा और विवेक कश्यप पर पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें जुआ एक्ट, आर्स एक्ट और हत्या के प्रयास जैसे प्रकरण शामिल हैं। उनके खिलाफ थाना कोतवाली और बोधघाट में पूर्ववर्ती अपराध दर्ज हैं।

हथियार, बाइक जब्त

CG News: पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन और सूचना के आधार पर दोनों मुख्य आरोपियों को उड़ीसा के बोरीगुमा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से एक धारदार बटन चाकू और स्प्लेंडर बाइक बरामद की गई है।

दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में कुछ आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।