नर्मदापुरम

बीजेपी प्रशिक्षण शिविर में अमित शाह की नसीहत, सांसद और विधायकों को पढ़ाया अनुशासन का पाठ

BJP Training Camp : भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिविर का शुभारंभ करने के बाद सांसदों और विधायकों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया।

2 min read
बीजेपी प्रशिक्षण शिविर में अमित शाह की नसीहत (Photo Source- MP BJP X Handle)

BJP Training Camp :मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले पचमढ़ी में शनिवार से भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम शुरु हुआ है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। इसके बाद अपने संबोधन के जरिए शाह ने सांसदों और विधायकों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया।

गृहमंत्री अमित शाह ने एक घंटे सांसदों और विधायकों को संबोधित किया। सेशन खत्म होने के बाद चुनिंदा नेताओं के साथ बंद कमरे में बातचीत भी की। इसके बाद वो हेलीकॉप्टर से भोपाल रवाना हो गए।

कैबिनेट मंत्री की नसीहत

बीजेपी प्रशिक्षण शिविर में अमित शाह की नसीहत (Photo Source- MP BJP X Handle)

कैबिनेट मंत्री करण सिंह वर्मा ने दूसरे मंत्रियों को नसीहत दी। उन्होंने गलत बयानबाजी से बचने के लिए कहा। साथ ही यह भी कहा कि गलती हो जाती है तो इसकी पुर्नावृत्ति न हो।

विवादित बयान वाले मंत्री विजय शाह ने मीडिया से बनाई दूरी

बीजेपी प्रशिक्षण शिविर में अमित शाह की नसीहत (Photo Source- MP BJP X Handle)

कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले मोहन सरकार के मंत्री विजय शाह भी भाजपा के प्रशिक्षण शिविर वर्ग कार्यक्रम में शामिल हुए। लंबे समय बाद भाजपा के कार्यक्रम में देखे गए हैं। हालांकि, हमेशा मीडिया को अपने बयान देकर सुर्खियों में रहने वाले मंत्री विजय शाह इस कार्यक्रम के दौरान मीडिया से दूरी बनाते नजर आए।

Published on:
15 Jun 2025 08:10 am
Also Read
View All

अगली खबर