15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कौन है वो लड़की जिसने सोनम को बनारस बस स्टैंड पर दो लोगों के साथ देखा था, सुनें Audio

Meghalaya Murder Case : राजा के भाई सचिन रघुवंशी को यूपी की एक लड़की उजाला यादव ने फोन पर बात कर सोनम के बारे में अहम सुराग दिये थे। अब उनकी बातचीत का ऑडियो सामने आया है।

इंदौर

Faiz Mubarak

Jun 14, 2025

Meghalaya Murder Case
वो लड़की जिसने सोनम को बनारस बस स्टैंड पर दो लोगों के साथ देखा था (Photo Source- Patrika Input)

Meghalaya Murder Case : मेघालय के शिलांग हनीमून मनाने गए मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने मृतक की पत्नी सोनम रघुवंशी को जब से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया है, तभी से हर रोज पति की हत्यारन सोनम को लेकर लगातार चौंकाने वाले अपडेट्स सामने आ रहे हैं। सोनम को लेकर ऐसा ही एक खुलासा उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में ही रहने वाली एक लड़की ने किया है।

दरअसल, मृतक राजा के भाई सचिन रघुवंशी को यूपी के गाजीपुर की ही एक लड़की उजाला यादव ने फोन पर संपर्क कर सोनम के बारे में अहम सुराग दिये थे। ये ही सुराग सोनम रघुवंशी को पति राजा की हत्या करने का बड़ा क्लू भी साबित हुआ। हालांकि, बातचीत होने पर पत्रिका ने तभी इस बातचीत की खबर भी प्रकाशित की थी। हालांकि, उस दौरान बातचीत का ये ऑडियो जांच में होने के कारण सामने नहीं आया था। लेकिन, आज शनिवार को सचिन रघुवंशी ने उस लड़की से उस बातचीत का ऑडियो जारी किया है।

राजा के भाईयों से उजाला की फोन पर हुई ये बातचीत..

सामने आए ऑडियो में उजाला यादव दावा करती सुनाई दे रही है कि, उसने बनारस बस स्टैंड पर सोनम रघुवंशी को देखा था। हालांकि, ये ऑडियो जिस वक्त का है, तब हर कोई सोनम को लापता मान रहा था। उजाला कहती सुनाई दे रहा है कि, उसने न सिर्फ सोनम को बनारस बस स्टैंड पर गौरखपुर की बस में बैठा देखा। बल्कि, दो युवक और उसके साथ थे, जो सोनम को बस में बैठाने आए थे और सोनम को रवाना कर वहां से चले गए। युवती का दावा है कि, सोनम भी उसी बस में सवार हुई थी, जिसमें वो खुद भी लखनऊ से बैठकर गाजीपुर स्थित अपने घर जा रही थी।

यह भी पढ़ें- एमपी में आंधी-तूफान से मची तबाही, बिजली गिरने से 4 की मौत, भारी नुकसान भी

पुलिस ने इस मामले को भी जांच में लिया

उजाला यादव ने न सिर्फ ये बताया कि, सोनम ने किस तरह के कपड़े पहन रखे थे, बल्कि उसके बर्ताव की भी जानकारी दी। उसने कहा कि, सोनम किसी तरह से चिंतित नहीं दिख रही थी। उसके बर्ताव से लग रहा था, मानों वो किसी सामान्य ट्रिप पर है। बल्कि वो बस स्टैंड पर कोल्ड ड्रिंक पी रही थी। उजाला ने ये दावा भी किया था कि, आपको उसकी बात पर यकीन न हो तो बनारस बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी चैक कराकर उसकी बात कंफर्म की जा सकती है। उजाला यादव ने फोन पर राजा के भाई सचिन और विपिन रघुवंशी से बात की थी। पुलिस ने इस ऑडियो को भी जांच में लिया था।