नर्मदापुरम

हिल स्टेशन पचमढ़ी में कल होगी कैबिनेट मीटिंग, 21 करोड़ की योजनाओं का सीएम करेंगे भूमिपूजन

MP Cabinet meeting: 3 जून मंगलवार को मोहन कैबिनेट के बैठक हिल स्टेशन पचमढ़ी स्थित राजभवन में होने वाली है। यहां कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई जाएगी। बैठक से पहले नर्मदापुरम कलेक्टर ने मीटिंग स्थल का दौरा किया।

2 min read
मोहन कैबिनेट के बैठक हिल स्टेशन पचमढ़ी स्थित राजभवन में होगी (फोटो सोर्स- पत्रिका प्रोफाइल फोटो)

MP Cabinet meeting: नर्मदापुरम स्तिथ हिल स्टेशन पचमढ़ी में मंगलवार को राजा भभूतसिंह की स्मृति में मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक (MP Cabinet meeting) आयोजित की जा रही है। प्रशासन द्वारा कैबिनेट बैठक की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस दौरान सख्त सुरक्षा पहरा रहेगा। ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। इसमें नर्मदापुरम रेंज के पुलिस बल के अलावा अन्य जिलों से भी सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेगा। बैठक के दौरान पचमढ़ी शहर के यातायात व्यवस्था को कुछ समय के लिए परिवर्तित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

बेसुध ब्लास्टिंग! घर के अंदर हेलमेट पहनने को मजबूर लोग, सिर पर गिर रहे पत्थर

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 3 लेयर होगी सुरक्षा

पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश शुक्ला के अनुसार मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक के लिए रेंज के नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल और रायसेन जिले के पुलिस बल के साथ 350 विशेष सशस्त्र बल के जवान तैनात रहेंगे। इन जवानों को पचमढ़ी के राजभवन, रविशंकर भवन सहित कार्यक्रम स्थलों और प्रमुख मार्गों पर तैनात किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम स्थल की तरफ जाने वाले मार्गों पर सिर्फ मंत्रियों और अधिकारियों के वाहनों को प्रवेश मिलेगा। अलग-अलग कार्यक्रम स्थल पर मंत्रियों के आवागन के दौरान दूसरे वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके बाद रास्ता आमजन के लिए खोल दिया जाएगा।

इन योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को पचमढ़ी में मप्र पर्यटन विभाग के 12 करोड़ 49 लाख रुपए के 5 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। वे यहां 21 करोड़ 39 लाख के 06 विकास कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव महिला सशक्तिकरण अंतर्गत जटाशंकर एवं पांडव केव्स पर पिंक टॉयलेट लाउंज सुविधा जो 19 लाख रुपए की लागत से निर्मित की गई का लोकार्पण करेंगे।इसी क्रम में 10 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित जयस्तंभ क्षेत्रांतर्गत मागों के दोनों ओर पाथवे विकास, 60 लाख रुपए की लागत से निर्मित धूपगढ़ पर जल प्रदाय के लिए जलगली से धूपगढ़ तक पाइप लाइन एवं पंप हाउस, 35 लाख रुपए की लागत से निर्मित पचमढ़ी के प्रवेश द्वार का सौंदर्याकरण, तथा 1 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से निर्मित पर्यटन की इकाई सतपुडा रिट्रीट में किचन एवं रेस्टोरेंट नवीनीकरण तथा स्वीमिंग पूल का लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री 1 करोड़ 98 लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले हांडी खो पर पर्यटकों की सुरक्षा व सुविधाएं विकसित करने, 2 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत सतपुडा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के अंतर्गत पर्यटक स्थलों पर बुनियादी सुविधा के विकास कार्य का, 34 लाख रुपए लागत के पॉलिथिन मुक्त पचमढी की इकाइयों के लिए कांच की बोतल में आरओ जल प्रदाय प्लांट की स्थापना, सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

होटल ग्लेनव्यू और चंपक बंगलो में रूकेंगे मंत्री

कैबिनेट बैठक में आने वाले मंत्रियों के रुकने अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं। जानकारी के मुताबिक मंत्री होटल ग्लेनच्यू और चंपक बंगलों में रुकेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविशंकर भवन में रुक सकते हैं। यहां भी प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं बेहतर की जा रही है।

ये भी पढ़ें

बड़े सियासी उलटफेर के संकेत! भाजपा नेता की कार में बैठे जीतू पटवारी, बढ़ी सरगर्मी

Updated on:
05 Oct 2025 01:43 pm
Published on:
02 Jun 2025 12:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर