Regional Industry Conclave: कॉन्क्लेव में नर्मदापुरम संभाग से लगभग 4 हजार और अन्य शहरों सहित देशभर से बड़ी संख्या में उद्योगपति शामिल होंगे।
Regional Industry Conclave: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होने वाले उद्योगपतियों और विशिष्टजनों के पहचान कलर कोडिंग से होगी। इसके लिए आठ अलग-अलग रंगों के पास बनाए जा रहे हैं। वीआईपी के लिए गोल्डन कलर का पास होगा बाकी के पास अलग रंगों के हैं।
मंगलवार को एमपीआईडीसी ने कलर निर्धारण कर लिया है। बगैर पास के आयोजन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक कॉन्क्लेव में संभाग से लगभग 4 हजार और अन्य शहरों सहित देशभर से बड़ी संख्या में उद्योगपति शामिल होंगे। वीआईपी, विशिष्ट अतिथि, अतिथि और मेहमानों की अलग-अलग श्रेणी बनाई गई हैं।
इनकी कलर कोडिंग के हिसाब से पहचान की जाएगी। इसके लिए गोल्डन, लाल, सिल्वर, कत्थाई, सफेद, बैगनी, हरा और अन्य रंगों के पास बनाने का निर्णय लिया गया है। किस मेहमान को कौन से रंग का पास देना हैं। इसका निर्धारण हो गया है। लाल विभागीय अधिकारियों और गोल्डन पास वीआईपी का होगा ।
इन पास धारकों को आयोजन स्थल के गेट क्रमांक एक से सीधे अंदर प्रवेश दिया जाएगा। बाकी मेहमानों को प्रवेश देने के लिए अलग-अलग गेट बनाए जा रहे हैं। इसके लिए अधिकारियों को संयुक्त दल आयोजन स्थल का निरीक्षण कर रहा है।
मेहमानों की कैटेगिरी बनाकर उन्हें अलग-अलग रंगों के पास दिए जाएंगे। इसके लिए रंग तय कर लिए गए हैं। गोल्डन रंग वीआईपी और लाल रंग का पास विभागीय अधिकारियों का होगा। आठ अलग-अलग रंगों के पास बनाए जा रहे हैं। - महेन्द्र वर्मा, कार्यकारी संचालक, क्षेत्रीय कार्यालय, नर्मदापुरम
कॉन्क्लेव की सुरक्षा के लिए पुलिस ने तैयारी कर ली है। इसके लिए एक आईपीएस, 5 डीएसपी, 70 निरीक्षण, उप निरीक्षक, 270 कर्मचारी, 20 महिला आरक्षक, यातायात व्यवस्था बनाने 80 जवानों को तैनात करेंगे। इसके अलावा 5 कंपनियां भी सुरक्षा में तैनात रहेंगी। जिला पुलिस मुख्यालय से बल की मांग कर रही है।