राष्ट्रीय

राहुल गांधी को ABVP नेता ने दी खुली धमकी, कांग्रेस ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी

राहुल गांधी को टीवी चैनल पर बहस के दौरान BJP प्रवक्ता प्रिंटू महादेव ने धमकी दी। इसके बाद कांग्रेस भड़क गई। इसको लेकर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने अमित शाह को पत्र लिखा है।

2 min read
Sep 29, 2025
राहुल गांधी (Photo-IANS)

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान जान से मारने की धमकी दी गई। इसको लेकर कांग्रेस ने अमित शाह को एक पत्र लिखा है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा- इस साजिश का खुलासा होना जरूरी है। 

ये भी पढ़ें

‘लद्दाख पर किया जा रहा हमला’, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने BJP-RSS पर साधा निशाना

क्या है पूरा मामला

बता दें कि केरल में न्यूज चैनल पर लद्दाख हिंसा पर बहस चल रही थी। इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता प्रिंटू महादेव ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सीने में गोली मार दी जाएगी।

कांग्रेस ने अमित शाह को लिखा पत्र

कांग्रेस नेता ने अमित शाह को लिखे पत्र में कहा- पहले आपने राहुल गांधी को गालियों से चुप कराने की कोशिश की और अब आप उन्हें गोलियों से धमका रहे हैं। साथ ही उन्होंने लिखा- बीजेपी प्रवक्ता प्रिंटू महादेव के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने में विफलता को हिंसा में संलिप्तता माना जाएगा।

‘राहुल ने परिवार के दो सदस्यों को खोया’

पत्र में यह भी बताया गया है कि राहुल गांधी ने अपने परिवार के दो सदस्यों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को हत्याओं में खो दिया। इस पत्र को कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से पोस्ट कियाग या है और कई नेताओं ने भी इसे शेयर किया है। 

सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी पर साधा निशाना

राहुल गांधी को धमकी मामले में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- मैं राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। मुझे लगता है कि उनकी जिंदगी को खतरा है और इस आशंका पर मोहर लगाने का काम भाजपाई कर रहे हैं। 

‘इससे पहले भी दी धमकी’

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा- यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी को धमकी दी गई है। इससे पहले भी धमकी दी जा चुकी है। इससे पहले इन्हीं सिरफिरों में से एक ने उनकी ज़ुबान काटने की बात की थी, किसी ने उनका सिर काटने पर इनाम घोषित किया था, किसी ने इंदिरा की कायर हत्या का हवाला भी दिया। इनमें से एक के खिलाफ भी बीजेपी ने कोई कार्रवाई नहीं की।  

ये भी पढ़ें

Mahagathbandhan Manifesto: महागठबंधन के घोषणा पत्र का पहला भाग हुआ जारी, जानें क्या-क्या किए वादे

Updated on:
30 Sept 2025 03:09 pm
Published on:
29 Sept 2025 03:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर