PM Modi Foreign Visit: पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद पीएम मोदी ने बड़ा फैसलालेते हुए तीन यूरोपियाई देशों के महत्वपूर्ण दौरे को हाल के लिए रद्द कर दिया है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपनी आगामी विदेश यात्रा को स्थगित कर दिया है। पीएम मोदी को 13 से 17 मई तक नॉर्वे, नीदरलैंड और क्रोएशिया की यात्रा पर जाना था, लेकिन मौजूदा सुरक्षा स्थिति और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए यह दौरा रद्द कर दिया गया है।
ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना द्वारा 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर की गई एक सटीक हवाई कार्रवाई थी। इस ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब थी, जिसमें 28 नागरिक मारे गए थे।
सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और कई क्षेत्रों में गोलाबारी की। इस स्थिति को देखते हुए पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अपनी विदेश यात्रा रद्द की। वह रातभर ऑपरेशन की निगरानी करते रहे और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सेना प्रमुखों और खुफिया अधिकारियों से लगातार संपर्क में थे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन की सफलता पर सेना को बधाई दी और सोशल मीडिया पर लिखा, “भारत माता की जय!” पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिजनों ने ऑपरेशन के नाम ‘सिंदूर’ को भावनात्मक रूप से सटीक बताते हुए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, यूएई और रूस जैसे देशों को दी। कई देशों ने पहलगाम हमले की निंदा की थी और भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की थी।