हैदराबाद से फुकेट जा रही एक फ्लाइट टेकऑफ के 16 मिनट बाद ही एयरपोर्ट वापस लौट आई। तकनीकी खराबी के कारण विमान को फिर से लैंड करना पड़ा जिसके बाद यात्रियों के जाने के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था की गई।
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से थाइलैंड के फुकेट के लिए रवाना हुआ एक विमान उड़ान भरने के 16 मिनट बाद ही रनवे पर वापस लौट गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस के इस विमान ने शनिवार सुबह 6:40 पर हैदरबाद से टेकऑफ किया था। इस फ्लाइट संख्या ।X110 को सुबह 11:45 पर फुकेट पहुंचना था, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद तकनीकी खराबी के चलते यह हैदराबाद एयरपोर्ट वापस लौट आई।
इस फ्लाइट ने अपने निर्घारित समय से 20 मिनट देरी से उड़ान भरी थी। फ्लाइटरडार 24 के आंकड़ों के अनुसार, इस विमान ने उड़ान भरी लेकिन यह बहुत दूरी तक नहीं जा पाई और इसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई जिसके बाद पायलट ने इसे दुबारा हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतार दिया। हालांकि इस मामले को लेकर अभी तक एयरपोर्ट अधिकारी या एयरलाइन का कोई बयान सामने नहीं आया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया, विमान में सवार यात्रियों के लिए तुरंत दूसरे विमान की व्यवस्था कर दी गई थी और इस बीच के समय में उन्हें खाना भी उपलब्ध कराया गया।
इस बोइंग 737 मैक्स 8 विमान की यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब देश में पहले ही हवाई उड़ानों से जुड़ी कई घटनाएं सामने आ चुकी है। इसी हफ्ते मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर भी ऐसी ही तकनीकी समस्या के चलते एक बड़ा हादसा होते होते रहा था। यहां इंडिगो की एक फ्लाइट ने तकनीकी परेशानी के चलते लैंड करने के तुरंत बाद कुछ ही पल में दुबारा टेकऑफ कर लिया था। इसी तरह दिल्ली से गोवा जा रही एक फ्लाइट में भी इंजन फेल होने की जानकारी सामने आई थी। इसके बाद इस विमान को मुंबई डायवर्ट कर इसकी सुरक्षित लैंडिग कराई गई थी।