राष्ट्रीय

अजित पवार हादसे की जांच में नया मोड़! महाराष्ट्र CM के पत्र पर केंद्रीय मंत्री का एक्शन, अब सामने आएगा वो आखिरी पल

विमान बारामती हवाई पट्टी पर लैंडिंग की कोशिश कर रहा था, जब दूसरे प्रयास के दौरान क्रैश हो गया। शुरुआती रिपोर्ट्स में खराब विजिबिलिटी, कोहरा और हवाई पट्टी पर एडवांस्ड नेविगेशनल एड्स की कमी को मुख्य कारण बताया जा रहा है।

2 min read
Jan 29, 2026
जीत पवार के विमान दुर्घटना की जांच तेज़

Ajit Pawar Death: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख अजीत पवार की दुखद मौत ने पूरे राज्य को शोक में डुबो दिया है। बुधवार सुबह बारामती हवाई अड्डे के पास उनके चार्टर्ड Learjet 45 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 66 वर्षीय नेता सहित कुल 6 लोगों की जान चली गई। नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने जांच तेज कर दी है, जबकि ब्लैक बॉक्स बरामद होने से अब सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें

प्लेन क्रैश में अजित पवार की मौत पर गरमाई सियासत, BJP के वरिष्ठ नेता ने उठाए सवाल; PM से की चौंकाने वाली मांग

दुर्घटना का विवरण और संभावित कारण

विमान बारामती हवाई पट्टी पर लैंडिंग की कोशिश कर रहा था, जब दूसरे प्रयास के दौरान क्रैश हो गया। शुरुआती रिपोर्ट्स में खराब विजिबिलिटी, कोहरा और हवाई पट्टी पर एडवांस्ड नेविगेशनल एड्स (ILS, PAPI आदि) की कमी को मुख्य कारण बताया जा रहा है। विमान में अजीत पवार के अलावा दो पायलट, एक पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर और एक फ्लाइट अटेंडेंट सवार थे। सभी की मौके पर मौत हो गई।

जांच में नया मोड़

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने तीन सदस्यीय DGCA टीम और AAIB को घटनास्थल पर भेजा। AAIB महानिदेशक ने खुद मलबे का निरीक्षण किया। ब्लैक बॉक्स (कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर) बरामद कर लिया गया है। मंत्रालय ने कहा, “व्यापक, पारदर्शी और समयबद्ध जांच हमारी प्राथमिकता है।” जांच AAIB नियम 2025 के तहत SOPs के अनुसार चल रही है। फोकस इन पर है:

  • घटना के समय मौसम और विजिबिलिटी
  • पायलट के निर्णय और लैंडिंग प्रयास
  • बारामती एयरस्ट्रिप की परिचालन सीमाएं
  • रखरखाव रिकॉर्ड, चालक दल की योग्यता और इंजन लॉगबुक

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

दिन की शुरुआत भावुक जुलूस से हुई। अजीत पवार का पार्थिव शरीर काटेवाड़ी आवास से विद्या प्रतिष्ठान मैदान ले जाया गया। हजारों समर्थक “अजित दादा अमर रहें” के नारे लगाते हुए सड़कों पर खड़े रहे। फूलों से सजे सैन्य वाहन में तिरंगे में लिपटा शरीर पहुंचा। सुबह 11 बजे पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर और 21 तोपों की सलामी दी। देशभर के कई बड़े नेता श्रद्धांजलि देने पहुंचे, जो अजीत पवार के क्रॉस-पार्टी प्रभाव को दिखाता है।

राजनीतिक विरासत और परिवार

चार दशकों से महाराष्ट्र की राजनीति के स्तंभ रहे अजीत पवार ने सहकारी क्षेत्र, सिंचाई और ग्रामीण विकास में अहम भूमिका निभाई। उनके पीछे पत्नी सुनेत्रा पवार और दो बेटे – परथ और जय – हैं। परिवार अब उनकी विरासत को संभालने की चुनौती से जूझ रहा है। यह त्रासदी महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा शून्य छोड़ गई है। जांच रिपोर्ट आने पर ही दुर्घटना के असली कारण स्पष्ट होंगे।

ये भी पढ़ें

दो बार शराब टेस्ट में फेल, फिर भी कैसे उड़ा रहा था अजित दादा का विमान? 3 साल के लिए सस्पेंड हो चुका था कैप्टन सुमित

Updated on:
29 Jan 2026 05:58 pm
Published on:
29 Jan 2026 05:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर