राष्ट्रीय

Bharat Taxi से कैसे बुक करें राइड? जानें Ola, Uber और Rapido से कितनी अलग है ये सर्विस

Bharat Taxi: Ola/Uber/Rapido निजी कंपनियां हैं, जहां सर्ज प्राइसिंग और हाई कमीशन आम हैं। भारत टैक्सी अमूल जैसी सहकारी संस्थाओं (IFFCO, NABARD आदि) द्वारा समर्थित है, जो फेयरनेस और ड्राइवर वेलफेयर पर फोकस करती है।

2 min read
Jan 02, 2026
Bharat Taxi से कैसे बुक करें राइड?

How To Use Bharat Taxi App: नए साल के पहले दिन केंद्र सरकार समर्थित 'भारत टैक्सी' ऐप आधिकारिक रूप से लॉन्च हो गई है। यह देश की पहली ड्राइवर-ओन्ड सहकारी राइड-हेलिंग सेवा है, जो ओला, उबर और रैपिडो जैसी निजी कंपनियों की मनमानी पर रोक लगाने का दावा कर रही है। सहकारिता मंत्रालय की इस पहल को दिल्ली-एनसीआर में ट्रायल के बाद पूरे देश में विस्तार देने की योजना है।

ये भी पढ़ें

‘भारत में भी होने चाहिए बांग्लादेश-नेपाल जैसे विरोध प्रदर्शन’, पूर्व CM के बेटे के बयान से मची खलबली

भारत टैक्सी क्या है?

यह ऐप सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा संचालित है, जिसमें एनसीडीसी, इफ्को, अमूल, क्रिभको, नाफेड, नाबार्ड, एनडीडीबी और एनसीईएल जैसी प्रमुख सहकारी संस्थाएं शामिल हैं। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मार्च 2024 में इसकी घोषणा की थी। इसका मकसद ड्राइवरों को निजी ऐप्स के उच्च कमीशन से मुक्ति दिलाना और यात्रियों को सस्ती, पारदर्शी सेवा प्रदान करना है।

लॉन्च और रिस्पॉन्स

ऐप का सॉफ्ट लॉन्च दिसंबर 2025 में दिल्ली और गुजरात में हुआ था। पायलट फेज में रोजाना औसतन 5,500 राइड्स हुईं, जिनमें 4,000 एयरपोर्ट से और 1,500 अन्य जगहों से थीं। अब तक 1.4 लाख से ज्यादा ड्राइवर रजिस्टर हो चुके हैं। गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर ऐप उपलब्ध है। सेवा में कैब, ऑटो और बाइक की सुविधा है। जनवरी अंत तक अन्य शहरों में फुल लॉन्च की उम्मीद है।

ऐसे करें ऐप का इस्तेमाल

  • गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से 'Bharat Taxi' ऐप डाउनलोड करें (ड्राइवरों के लिए अलग 'Bharat Taxi Driver' ऐप)।
  • मोबाइल नंबर से ओटीपी के जरिए रजिस्टर करें।
  • नाम, ईमेल आदि डिटेल्स भरें।
  • होम पेज पर पिकअप लोकेशन ऑटो डिटेक्ट होगी, ड्रॉप लोकेशन डालें।
  • मेट्रो, रेंटल्स, इंटरसिटी ऑप्शन चुनें।
  • बाइक, ऑटो या कार सिलेक्ट कर राइड बुक करें।
  • ऐप में रीयल-टाइम ट्रैकिंग, दिल्ली पुलिस से इंटीग्रेशन और 24/7 सपोर्ट है।

ओला, उबर और रैपिडो से कितनी अलग?

भारत टैक्सी जीरो कमीशन मॉडल पर काम करती है – ड्राइवरों को पूरा किराया मिलता है, जबकि निजी ऐप्स 20-30% काटते हैं। कोई सर्ज प्राइसिंग नहीं, फिक्स्ड और पारदर्शी किराया (अक्सर 25-30% सस्ता)। ड्राइवर सह-मालिक होते हैं, उन्हें लाभांश और बोर्ड प्रतिनिधित्व मिलता है। सुरक्षा के लिए पुलिस इंटीग्रेशन और बेहतर वेरिफिकेशन है। यह सहकारी मॉडल ड्राइवरों की कमाई बढ़ाएगा और यात्रियों को भरोसेमंद सेवा देगा।

Published on:
02 Jan 2026 05:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर