राष्ट्रीय

Bihar Election 2025: निर्दलीय नामांकन दाखिल करेंगी राजद की यह कद्दावर नेत्री, विरोधी को टिकट देने पर कही ये बड़ी बात

Bihar Assembly Election: राजद की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल ने रविवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वे कल निर्दलीय नामांकन दाखिल करेंगी।

2 min read
Oct 19, 2025
निर्दलीय चुनाव लड़ेगी रितु जायसवाल (Photo-X @activistritu)

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। पहले चरण का नामांकन खत्म हो गया है जबकि दूसरे चरण के लिए नमांकन चल रहा है। पार्टी द्वारा नेताओं को टिकट नहीं मिलने पर वे निर्दलीय नामांकन कर रहे है। इसी बीच राजद की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल ने रविवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वे कल निर्दलीय नामांकन दाखिल करेंगी। साथ ही उन्होंने अपने विरोधी को टिकट देने का विरोध किया।

ये भी पढ़ें

बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर नहीं बनी बात, कई सीटों पर होगा फ्रेंडली मुकाबला

अन्य जगह से नहीं लड़ूंगी चुनाव

रितु जायसवाल ने कहा- मैं कल निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने जा रही हूं। पार्टी ने संकेत दिया है कि वह मुझे किसी दूसरी विधानसभा सीट से टिकट देने के लिए तैयार है, लेकिन यह मेरी अंतरात्मा के खिलाफ होगा।

रितु जायसवाल ने जताया विरोध

रितु जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पोस्ट में जायवाल ने इस बात पर विरोध व्यक्त किया कि राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम चंद्र पूर्वे की बहू को टिकट दिया गया, जिनके विश्वासघात को उन्होंने 2020 में 2,000 से कम वोटों से सीट से अपनी हार के लिए जिम्मेदार ठहराया था।

पार्टी से गद्दारी करने का लगाया आरोप

बता दें कि रितु जायसवाल ने रामचंद्र पूर्वे पर पार्टी के साथ गद्दारी करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में रामचंद्र पूर्वे ने राजद का एमएलसी रहते हुए गद्दारी की थी। इस वजह से ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने आगे कहा कि राजद ने उनकी बहू को टिकट दिया है, ये उनकी गद्दारी का पुरस्कार प्रतीत होता है। 

लोकसभा चुनाव में मिली थी हार

लोकसभा चुनाव 2024 में शिवहर लोकसभा सीट से राजद ने रितु जायसवाल को प्रत्याशी बनाया था। हालांकि रितु को हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले 2020 में भी परिहार से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में  उन्हें बीजेपी प्रत्याशी गायत्री देवी से हार मिली थी। 

ये भी पढ़ें

बिहार चुनाव 2025: AIMIM ने 25 प्रत्याशियों की सूची की जारी, मुस्लिम बहुल सीट से उतारा हिंदू प्रत्याशी

Also Read
View All

अगली खबर