राष्ट्रीय

Bihar Election Result: NDA को मिल रही बंपर जीत के बीच चिराग पासवान ने बता दिया ‘कौन होगा बिहार का अगला सीएम’

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती नजर आ रही है। इस बार एनडीए 200 पार जा सकता है।

2 min read
Nov 14, 2025
चिराग पासवान ने दी प्रतिक्रिया (photo-IANS)

Bihar Election Result: बिहार में 243 विधानसभा सीटों के नतीजे अब धीरे-धीरे साफ होने लग गए है। अब तक आए रुझानों में एनडीए 200 पार चली गई है, जबकि महागठबंधन को महज 33 सीटें ही मिल रही है। इस चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (आर) ने दो सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 17 सीटों पर आगे चल रही है। इसी बीच चिराग पासवान का बड़ा बयान आया है। उन्होंने सीएम फेस को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है।

ये भी पढ़ें

Bihar Election Result 2025: जिन 5 सीटों पर आमने-सामने थे महागठबंधन के उम्मीदवार, वहां जीतते-जीतते हार गए; देखें आंकड़ा

कौन होगा अगला सीएम

मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सीएम फेस को लेकर भी बात कही है। उन्होंने कहा कि बिहार के अगले सीएम नीतीश कुमार ही होंगे। मुझे इस बात का पूरा भरोसा है।

बिहार की जनता ने दिया करारा जवाब

चिराग पासवान ने आगे कहा कि इस बार भी एग्जिट पोल पर उंगली उठाए बिना, मुझे किसी के सर्वे पर नहीं, खुद पर भरोसा था। स्ट्राइक रेट पर कई ताने सुने हैं। लेकिन गठबंधन का स्ट्राइक रेट शानदार रहा है। मुझे कम आंकने की भूल करने वालों को बिहार की जनता ने करारा जवाब दिया है।

PK को अपने बयान पर कायम रहना चाहिए

पीके के राजनीति छोड़ने के बयान पर चिराग पासवान ने कहा कि उन्हें अपनी बात पर कायम रहना चाहिए। लेकिन मैं किसी की हार से नहीं, बल्कि अपनी जीत से खुश हूँ। अपनी पार्टी के अच्छे प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि मेरे पिता जहाँ भी होंगे, बेहद खुश होंगे, पार्टी कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद दे रहे होंगे और हमारी कड़ी मेहनत से प्रभावित होंगे।

‘क्या वह 2030 के राज्य चुनावों के बाद मुख्यमंत्री पद का चेहरा हो सकते हैं’ के सवाल पर उन्होंने कहा, "उससे पहले, हमें 2029 में अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चौथी बार फिर से प्रधानमंत्री बनाना होगा। 2030 में ज़मीन पर वापसी करने से पहले हमें यह एक बड़ा पड़ाव पार करना होगा।"

परिवार के साथ मनाया जश्न

लोजपा (आर) के नेता चिराग पासवान ने एनडीए को मिल रही बंपर जीत को लेकर परिवार के साथ जश्न मनाया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के नेता भी मौजूद रहें।

ये भी पढ़ें

Chapra Election Results 2025: ट्रेडिंग से बाहर हुए खेसारी लाल यादव, छपरा सीट पर राजद की इज्जत दांव पर

Also Read
View All

अगली खबर