Bihar Assembly Election 2025: लखीसराय में घटना के बाद डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने एसपी को फोन लगाया और कहा कि यहां स्पेशल फोर्स भेजो।
Bihar Elections 2025: बिहार के डिप्टी सीएम और लखीसराय से बीजेपी प्रत्याशी विजय सिन्हा के काफिले पर दोपहर को लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान उनकी गाड़ी पर गोबर और चप्पल फेंकी। इस दौरान मुर्दाबाद के भी नारे लगाए गए। इस घटना के बाद चुनाव आयोग ने भी प्रतिक्रिया दी है। चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव में किसी भी प्रकार की हिंसा को जगह नहीं है। घटना के बाद डिप्टी सीएम ने एसपी को फोन लगाया।
बीजेपी प्रत्याशी ने एसपी से फोन पर बात करते हुए कहा कि मैं गांव में हूं और भीड़ बढ़ती जा रही है। यहां स्पेशल फ़ोर्स भेजो। मैं यहीं धरने पर बैठूंगा। एसपी बहुत कमज़ोर और कायर है। वे डिप्टी सीएम को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं। उन्होंने पत्थर और गोबर फेंका है।
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने आरजेडी कार्यकर्ताओं पर गाड़ी पर हमला करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, "ये RJD के गुंडे हैं। इनकी गुंडागर्दी देखिए, जब ये सत्ता में भी नहीं आए हैं। उन्होंने मेरे पोलिंग एजेंट को धमकाया और सुबह 6.30 बजे ही उसे भगा दिया। वे मतदाताओं को बाहर नहीं आने दे रहे हैं।"
घटना पर एसपी अजय कुमार ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं सुबह यहां आया था, सब कुछ शांतिपूर्ण था। जब उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पहुंचे, तो कुछ लोगों ने उनका विरोध किया। हम जांच कर रहे हैं।
वहीं, घटना पर पुलिस ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है। एसपी अजय कुमार ने बूथ कैप्चरिंग की बात को अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि हम यहाँ आए और पाया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है। अगर किसी को वोट डालने से रोका जाता, तो वहाँ कोई कतार नहीं लगती।
एसपी ने उन आरोपों को भी खारिज कर दिया कि दो बूथों पर भाजपा के पोलिंग एजेंट को धमकाया गया। उन्होंने कहा, "मैं यहाँ हूँ, उसे आने दो। मैं उसे सुरक्षा दूँगा। एजेंट नहीं आ रहा है। अगर कोई शिकायत आती है, तो हम कार्रवाई करेंगे। पूरे ज़िले में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है।"