राष्ट्रीय

Bihar: चारा लेने गए थे, वापस लौटते वक्त पलट गई नाव, मोतिहारी में तीन लोगों की मौत, प्रशासन ने किया बड़ा ऐलान

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में सिकरहना नदी में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई। एनडीआरएफ की टीम ने शवों को नदी से बरामद कर लिया। हादसे में लापता लोगों की तलाश की गई। मृतकों के परिजनों को मुआवजे की मांग की जा रही है

2 min read
Oct 12, 2025
मोतिहारी में सिकरहना नदी में नाव पलटी। (फोटो- IANS)

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के लखौरा थाना क्षेत्र में सिकरहना नदी में एक नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई। एनडीआरएफ की टीम की मदद से तीनों शव को नदी से बाहर निकाल लिया गया है।

जिला आपदा के उप समाहर्ता मनोज कुमार सिन्हा ने रविवार को बताया कि घटना जिले के लखौरा थाना क्षेत्र के लखौरा पुरबारी टोला की है।

ये भी पढ़ें

बिहार विधानसभा चुनाव: राघोपुर में प्रशांत किशोर ने कहा ‘तेजस्वी को भागना पड़ेगा…’, NDA को भी ललकारा

चारा लेकर वापस लौट रहे थे लोग

शनिवार को कई ग्रामीण अपने पशुओं के लिए चारा काटने के लिए सिकरहना नदी पार कर दूसरे गांव गए थे। शाम को ये सभी लोग चारा लेकर नाव पर सवार होकर नदी पारकर वापस लौट रहे थे।

उसी दौरान तेज हवा चलने लगी, जिससे नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह नदी में पलट गई। नाव में सवार लोग अचानक पानी में समा गए। इस हादसे के बाद 11 लोग तैरकर सुरक्षित वापस लौट आए।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया

उन्होंने बताया कि इस हादसे में कैलाश सहनी की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जबकि बाबूलाल सहनी (45) और मुकेश सहनी (26) के शव रविवार को एनडीआरएफ की मदद से बरामद किए गए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

उप समाहर्ता मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि नियम के मुताबिक मृतकों के परिजनों को सरकारी सहायता के रूप में चार-चार लाख रुपए दिए जाएंगे, जिसकी प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि आज ही मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता की राशि दे दी जाएगी।

नदियों से दूर रहने का सलाह

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नदियों में जलस्तर बढ़ा हुआ है, इस कारण लोग नदियों से दूर रहें। इससे पहले शुक्रवार को औरंगाबाद जिले के बडेम में सोन नदी में एक नाव के पलट जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई थी। इस साल हुई बारिश के कारण बिहार की सभी नदियों में जलस्तर अभी भी अधिक है।

Published on:
12 Oct 2025 01:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर