धमाके में घायल हुए ऑटो ड्राइवर जीशान ने बताया, 'मेरे सामने वाली कार लगभग दो फीट दूर थी। मुझे नहीं पता कि उसमें बम था या कुछ और, लेकिन उसमें धमाका हुआ। वो एक स्विफ्ट डिजायर कार थी।'
Delhi Blast: देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार की शाम को जोरदार धमाका हुआ। इस विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, एक दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस ब्लास्ट के बाद दिल्ली, मुंबई और उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इन राज्यों में पुलिस एहतियाती कदम उठाते हुए पेट्रोलिंग और चेकिंग बढ़ा दी गई है।
धमाके में घायल हुए ऑटो ड्राइवर जीशान ने बताया, 'मेरे सामने वाली कार लगभग दो फीट दूर थी। मुझे नहीं पता कि उसमें बम था या कुछ और, लेकिन उसमें धमाका हुआ। वो एक कार थी।' इस खौफनाक के बारे में बात करते हुए जीशान ने बताया कि आज उनकी बाल बाल जान बची है।
स्थानीय निवासी राजधर पांडे ने कहा, 'मैंने अपने घर से आग की लपटें देखीं और फिर नीचे आकर देखा कि क्या हुआ है। ज़ोरदार लाल किले के पास धमाका हुआ। मैं पास में ही रहता हूँ।
एक स्थानीय व्यक्ति ने धमाके बाद सड़क पर बहुत ही डरावना दृश्य देखा। जब हम पास पहुँचे, तो देखा कि सड़क पर शवों के अंग बिखरे पड़े थे। कोई समझ नहीं पा रहा था कि क्या हुआ। कई कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। इसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से घटना की जानकारी ली। भारत सरकार के सूत्रों के अनुसार धमाके के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अमित शाह से घटना की जानकारी ली। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बातचीत की। अमित शाह ने आईबी चीफ से भी घटना की जानकारी ली। इसके अलावा, गृह मंत्री ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक को एनआईए की विशेष टीम घटनास्थल पर भेजने के निर्देश दिए हैं।
धमाके पर उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी एके मलिक ने कहा, 'हमें शाम 6:55 बजे एक फोन आया था वहां एक गेट के बाहर किसी गाड़ी में ब्लास्ट हुआ है और कुछ गाड़ियो में आग लग गई है। हमने 7:29 बजे आग बुझा दी थी। हम पुलिस से बात कर रहे हैं। हमारी सारी टीम वहां मौजूद है।'