मोहाली में बीच मैच में कबड्डी खिलाडी राणा बलाचौरिया की हत्या करने वाले शूटर हरपिंदर का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। शूटर ने खिलाड़ी को सेल्फी लेने के बहाने से गोली मारी थी।
Rana Balachauria Murder: मोहाली में बीच मैच में कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पंजाब पुलिस ने बुधवार को मोहाली के लालड़ू इलाके में हुई मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपियों में शामिल हरपिंदर सिंह उर्फ मिड्डू को ढेर कर दिया। बता दें कि यह कार्रवाई इस सनसनीखेज हत्याकांड की जांच में एक अहम उपलब्धि मानी जा रही है।
इसको लेकर पंजाब पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी किया है। पुलिस ने बताया कि मोहाली पुलिस की टीम ने जाल बिछाकर तरनतारन जिले के नौशेहरा पन्नुआं निवासी हरपिंदर सिंह उर्फ मिड्डू को हाई-प्रोफाइल हत्या मामले में गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस और आरोपी के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस ऑपरेशन में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।
वहीं पुलिस ने कबड्डी खिलाड़ी की हत्या के मास्टरमाइंड को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अश्विंदर सिंह के रूप में हुई है; वह तरनतारन जिले का निवासी है। अधिकारियों के मुताबिक, उसकी गिरफ्तारी से इस सनसनीखेज हत्याकांड के पीछे रची गई व्यापक साजिश का खुलासा होने की उम्मीद है। जांच में फंडिंग, लॉजिस्टिक सपोर्ट और शूटरों के बीच हुए तालमेल से जुड़े कई अहम राज सामने आ सकते हैं।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि हरपिंदर का आपराधिक इतिहास बेहद गंभीर रहा है और वह कई जघन्य अपराधों में कथित रूप से शामिल रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, साजिश में उसकी सटीक भूमिका स्पष्ट करने और हत्या में शामिल अन्य सहयोगियों की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है।
आपको बता दें कि आज सुबह ही दो शूटरों, आदित्य कपूर और करण पाठक, की तस्वीरें सामने आई थीं, जिन्होंने पूरी योजना बनाकर हत्या को अंजाम दिया था। इन शूटरों के अलावा, राणा की रेकी करने वाले और टूर्नामेंट से जानकारी देने वाले अन्य लोग भी इस हत्या में शामिल हैं। पुलिस उनकी पहचान करने में जुटी है।