राष्ट्रीय

सरकारी संपत्ति की चोरी वहां से नहीं करेंगी…राबड़ी को आवास खाली करने के मिले नोटिस पर BJP ने ली चुटकी

बिहार भवन निर्माण ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड का आधिकारिक आवास खाली करने का आदेश दिया है।

less than 1 minute read
Nov 25, 2025
RJD नेता राबड़ी देवी का सरकारी आवास खाली करना होगा (Photo-IANS)

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजद को करारी हार मिली थी। अब इसके बाद एक और बड़ा झटका लगा है। अब पूर्व सीएम राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड का आधिकारिक आवास खाली करना होगा। दरअसल, इस आवास में 20 साल से लालू परिवार रह रहा था। बिहार भवन निर्माण ने यह नोटिस भेजा है। वहीं इस पर बीजेपी ने चुटकी ली है और कहा कि उम्मीद करते है कि राबड़ी देवी सरकारी संपत्ति की चोरी वहां से नहीं करेंगी।

ये भी पढ़ें

Bihar Politics: बिहार चुनाव में क्यों नहीं जीत पाई प्रशांत किशोर की पार्टी? बताई वजह

नया आवंटन जारी

राज्य के भवन निर्माण विभाग ने राबड़ी देवी को हार्डिंग रोड स्थित सेंट्रल पूल हाउस नंबर 39 नामक एक नया सरकारी आवास आवंटित किया है। यह आवंटन पत्र संयुक्त सचिव-सह- भू संपदा अधिकारी शिव रंजन द्वारा जारी किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि चूंकि राबड़ी देवी वर्तमान में विधान परिषद में विपक्ष की नेता हैं, इसलिए अब वह अलग श्रेणी की सुविधा की हकदार हैं।

10 सर्कुलर रोड स्थित आवास करना होगा खाली

बिहार भवन निर्माण के इस आदेश के बाद पूर्व सीएम राबड़ी देवी को अब 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास वापस करना होगा। यह घर दो दशकों से भी ज़्यादा समय से लालू प्रसाद-राबड़ी देवी परिवार का राजनीतिक और निजी ठिकाना रहा है, जहां पार्टी के बड़े फैसले लिए जाते हैं, नेता आते हैं और मीडिया ब्रीफिंग होती है।

बीजेपी ने ली चुटकी

पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सरकारी आवास को खाली करने के आदेश पर बीजेपी ने चुटकी ली है। बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि अब राबड़ी देवी को आवास खाली कर देना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इस बार वह किसी सरकारी संपत्ति की चोरी वहां से नहीं करेंगी और ना ही नुकसान पहुंचाएंगी।

ये भी पढ़ें

सीमांचल के ‘हीरो’ बनने चले असदुद्दीन ओवैसी, नीतीश सरकार को सपोर्ट करेंगे, लेकिन रख दी ये बड़ी शर्त

Published on:
25 Nov 2025 07:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर