राष्ट्रीय

Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट, पंजाब-हरियाणा समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Weather Update News: उत्तर पश्चिम भारत में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही गरज के साथ तूफान, बिजली गिरने और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना जताई है।

2 min read
Jun 02, 2025
मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी की जारी (Photo-ANI)

Heavy Rain Alert: देश में मौसम का मिजाज हाल के दिनों में तेजी से बदल रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कई क्षेत्रों में हल्की बारिश, आंधी और तेज हवाएं देखने को मिल रही हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग के नए अपडेट के मुताबिक पूर्वोत्तर भारत में 2 और 3 जून को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। साथ ही उसके बाद के 2 दिनों के दौरान भी भारी बारिश हो सकती है।

भारी बारिश की जारी की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार अगले 7 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही 2 जून को कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। IMD के मुताबिक 2 से 6 जून के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही गरज के साथ तूफान, बिजली गिरने और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है।

इन राज्यों में होगी मध्यम बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 2 से 4 जून के दौरान पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं 3 और 4 जून को पश्चिमी मध्य प्रदेश में 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से तूफानी हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है, जो कि बढ़कर 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं।

40-50 किमी प्रति घंटे की गति से चलेगी हवा

विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही गरज के साथ तूफान, बिजली गिरने और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना जताई है।

तूफानी हवा चलने की जताई संभावना

02 जून को उत्तराखंड में 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से 70 किमी प्रति घंटे तक की गति से तूफानी हवा चलने की संभावना है। वहीं 02 और 03 जून को पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान में भी तूफानी हवा चलने की संभावना जताई गई है।

इन जगहों पर होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक 03 जून को उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा में तथा 02 और 03 जून को पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 02-05 जून के दौरान पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है। 02-04 जून के दौरान केरल और माहे, तटीय कर्नाटक में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा, जबकि 02-04 जून के दौरान केरल और माहे में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।

Published on:
02 Jun 2025 07:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर