धनराज के निर्देश पर डेनियल ने श्रीकांत की उसके कार्यालय के सामने वाली गली में चाकू मारकर हत्या कर दी। हमले के बाद दोनों मौके से फरार हो गए।
हैदराबाद से एक व्यापारी की हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान एचबी कॉलोनी निवासी रियल एस्टेट व्यवसायी श्रीकांत रेड्डी के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस के मुताबिक आरोपी लालापेट निवासी धनराज हाल तक श्रीकांत के लिए काम करता था।
मामले में कुशाईगुडा के एसीपी वाई वेंकट रेड्डी ने कहा- आरोपी नशे की हालात में व्यवसायी के यहां पर काम करता था। इससे वह परेशान हो गया और उसे करीब 20 दिन पहले ही नौकरी से निकाल दिया था।
इसके बाद भी वह श्रीकांत के ऑफिस जाता और नौकरी पर रखने की मांग करता था और श्रीकांत को परेशान करता था। शुक्रवार दोपहर धनराज अपने एक दोस्त डेनियल के साथ श्रीकांत से उसके दफ्तर में मिला और श्रीकांस के 1200 रुपए लिए फिर शराब खरीदी।
शराब पीने के बाद, दोनों शाम करीब साढ़े पांच बजे श्रीकांत के ऑफिस वापस लौटे। आरोपी ने फिर श्रीकांत से नौकरी की मांग की, लेकिन श्रीकांत ने उसे मंगलवार को वापस आने को कहा। जब धनराज ज़िद पर अड़ा रहा, तो श्रीकांत ने ऑफिस से जाने का फैसला किया। जैसे ही वह बाहर निकला, धनराज और डैनियल उसके पीछे-पीछे आ गए। "उन्होंने अचानक श्रीकांत पर चाकू से हमला कर दिया।"
एसीपी ने कहा- धनराज के निर्देश पर डेनियल ने श्रीकांत की उसके कार्यालय के सामने वाली गली में चाकू मारकर हत्या कर दी। हमले के बाद दोनों मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर कुशाईगुड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।