राष्ट्रीय

“संस्थाएं कभी नहीं मरतीं…”, Manmohan Singh के निधन पर क्या बोले नवजोत सिद्धू

Manmohan Singh: "जब भी भारतीय राजनीति में चरित्र, क्षमता और ईमानदारी का इतिहास लिखा जाएगा, तो मनमोहन सिंह का नाम पहले पन्ने पर स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।

less than 1 minute read
Manmohan Singh

कांग्रेस (Congress) नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) को श्रद्धांजलि दी और कहा कि जब भी भारतीय राजनीति में चरित्र, क्षमता और ईमानदारी का इतिहास लिखा जाएगा, डॉ. सिंह का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। एक्स पर एक पोस्ट में, सिद्धू ने कहा, "एक महान प्रधानमंत्री, जो हमेशा एक पंथ व्यक्ति हैं और रहेंगे। उनकी किंवदंती बढ़ती रहेगी। संस्थाएं कभी नहीं मरती हैं, वे पीढ़ियों को प्रेरित करती रहती हैं। साथ ही वह कहते हैं, "जब भी भारतीय राजनीति में चरित्र, क्षमता और ईमानदारी का इतिहास लिखा जाएगा, तो आपका नाम पहले पन्ने पर स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। न तो आपसे पहले कोई था और न ही आपके बाद कोई होगा।

सुनील जाखड़ ने जताया शोक

पंजाब भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़, जो एक पूर्व कांग्रेस नेता हैं, ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया। जाखड़ ने एक्स पर लिखा, "अविश्वसनीय प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह विनम्रता, ईमानदारी और बुद्धिमत्ता के प्रतीक थे। भारत उन्हें याद करेगा। पंजाब उन्हें याद करेगा। अपने पैतृक राज्य पंजाब के प्रति उनके प्यार को उनके राजनीतिक विरोधियों ने भी स्वीकार किया था।

कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

कई नेताओं और हस्तियों ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे। उन्होंने दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। मनमोहन सिंह का गुरुवार शाम को 92 साल की उम्र में उम्र संबंधी बीमारियों के कारण दिल्ली के एम्स में निधन हो गया।

Also Read
View All

अगली खबर