राष्ट्रीय

मेसी के कार्यक्रम में मचा बवाल: फैंस ने तोड़ी कुर्सियां, आयोजक गिरफ्तार, CM ममता ने माफी मांगी

कार्यक्रम में हुए बवाल के बाद पुलिस ने सख्ती बरतते हुए मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
मेस्सी के कोलकाता इवेंट में भारी बवाल

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी के ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ के पहले चरण में कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन (साल्ट लेक स्टेडियम) में उस समय जबरदस्त हंगामा हो गया, जब मेसी महज 20–22 मिनट ही मैदान पर रुके और बड़ी संख्या में फैंस उन्हें ठीक से देख भी नहीं पाए।

हजारों प्रशंसकों ने ऊंची कीमत वाले टिकट खरीदे थे, लेकिन मेसी के चारों ओर भारी सुरक्षा घेरा और वीवीआईपी लोगों की भीड़ के कारण स्टैंड्स में बैठे दर्शक निराश हो गए। गुस्साए फैंस ने बोतलें फेंकीं, कुर्सियां तोड़ीं और मैदान की ओर उछाल दीं। कुछ लोगों ने बैरिकेड्स तोड़कर पिच पर घुसने की कोशिश भी की। स्थिति बेकाबू होने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और बल प्रयोग कर हालात नियंत्रित किए गए।

ये भी पढ़ें

लियोनेल मेसी के फैंस कोलकाता में हुए बेकाबू, AIFF ने झाड़ा पल्ला, ममता बनर्जी ने मांगी माफी

4,000 से 25,000 रुपये तक के टिकट

मेसी सुबह करीब 11:30 बजे स्टेडियम पहुंचे थे। योजना के अनुसार वे मैदान का चक्कर लगाते, फैंस का अभिवादन करते और कुछ लोगों से मुलाकात करते। हालांकि, भारी सुरक्षा व्यवस्था और आयोजकों की घेराबंदी के कारण फैंस को उनकी झलक तक नहीं मिल सकी।

मेसी को जल्दी ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिसके बाद स्टेडियम में अफरा-तफरी मच गई। फैंस ने बैनर फाड़ दिए और टेंट व होर्डिंग्स को नुकसान पहुंचाया। एक फैन ने कहा, 'हमने 12 हजार रुपये का टिकट लिया, लेकिन मेसी के आसपास सिर्फ नेता और सेलिब्रिटी थे। हमें क्यों बुलाया गया?' कार्यक्रम के टिकटों की कीमतें 4,000 रुपये से 25,000 रुपये तक थीं।

मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पाने के बाद कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त डीजीपी (कानून-व्यवस्था) जावेद शमीम ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और आयोजक को एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया।

पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने कहा, 'फैंस में नाराजगी इसलिए थी क्योंकि मेसी कोई मैच नहीं खेल रहे थे। कार्यक्रम केवल अभिवादन के लिए था।

ममता बनर्जी ने जताया दुख, मांगी माफी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कार्यक्रम में शामिल होने वाली थीं, लेकिन हंगामे के कारण वह वहां नहीं पहुंच सकीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर गहरा अफसोस जताया। उन्होंने लिखा, 'साल्ट लेक स्टेडियम में आज हुई बदइंतजामी से मैं स्तब्ध और व्यथित हूं। मैं लियोनेल मेसी और सभी फैंस से दिल से माफी मांगती हूं।' मुख्यमंत्री ने मामले की जांच के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस आशीम कुमार राय की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय जांच समिति गठित करने की घोषणा की है, जो पूरे घटनाक्रम की जांच कर जिम्मेदारी तय करेगी।

ये भी पढ़ें

कांग्रेस शासित प्रदेश में ‘वोट चोरी’ को लेकर बीजेपी पर बड़ा एक्शन, पूर्व विधायक समेत इन लोगों पर दर्ज हुआ मामला

Updated on:
13 Dec 2025 05:47 pm
Published on:
13 Dec 2025 04:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर