Delhi News: दिल्ली के नांगलोई में स्थित प्लाईवुड शोरूम में बेखौफ बदमाशों ने चेहरा छुपाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
Delhi Crime: राजधानी दिल्ली में बदमाश बेखौफ हो गए है। दिल्ली (Delhi) में रंगदारी के मामले खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। रंगदारी नहीं देने पर दिल्ली के नांगलोई में फायरिंग की घटना सामने आई है। यह घटना नांगलोई में स्थित प्लाईवुड शोरूम की है। बेखौफ बदमाशों ने चेहरा छुपाकर शोरूम के अंदर और बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई है। ये बदमाश जितेंद्र गोगी गैंग के हैं। 2021 में रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि जेल में बंद उसका साथी दीपक बॉक्सर अब इस गैंग का मुखिया है। इस गैंग के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी संबंध है।
इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ये बदमाश पूरी प्लानिंग के साथ आए हैं। बदमाशों ने अपना चेहरा छुपा रखा है। एक हेलमेट पहना बदमाश शोरूम के अंदर दाखिल होता है और बाकी बदमाश शोरूम के गेट पर खड़े होकर फायरिंग करते हैं। हेलमेट पहने बदमाश के पास एक पर्ची भी दिखाई देती है। फायरिंग के दौरान ही बदमाश शोरूम के मालिक को रंगदारी की रकम लिखी हुई पर्ची देकर गया। शोरूम के अंदर फायरिंग करने के बाद ये बदमाश बाहर निकलते हैं और फिर एक बार फायरिंग करते हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरोह ने हाल ही में इस तरह से रंगदारी मांगना शुरू किया है। जिस बेबाकी से यह धमकी दी गई है, उसे दिल्ली पुलिस के लिए गिरोह की चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है। सोमवार को दिल्ली के नांगलोई और अलीपुर में गोलीबारी की दो घटनाएं हुईं। इन मामलों में भी गोगी गिरोह का नाम सामने आया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की एक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।