राष्ट्रीय

चुनाव के बीच पवन-खेसारी आमने सामने, निरहुआ-रवि किशन के बाद पावर स्टार ने दिया करारा जवाब

Bihar Assembly Election 2025: छपरा विधानसभा सीट से राजद के टिकट पर खेसारी लाल यादव चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं NDA ने पवन सिंह को स्टार प्रचारक बनाया है।

2 min read
Nov 02, 2025
खेसारी लाल यादव पर पवन सिंह का बड़ा बयान (Photo-X)

बिहार चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। पहले चरण के लिए 6 नवंबर को वोटिंग होगी। इससे पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज है। प्रदेश में पवन सिंह एनडीए के स्टार प्रचारक है और वे प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे है। वहीं उन्होंने पवन सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है। खेसारी यादव के चुनाव लड़ने को लेकर पवन सिंह ने कहा कि हमारा भाईचारा राजनीति से अलग है। हमारी विचारधारा भी अलग है। मैं NDA के साथ हूं और बिहार के लोग बहुत समझदार हैं। 

ये भी पढ़ें

Bihar Chunav: ‘RJD ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर…’, आरा में पीएम मोदी ने तेजस्वी-लालू को जमकर घेरा

चुनाव प्रचार को लेकर क्या बोले

वहीं उन्होंने खेसारी लाल के खिलाफ चुनाव प्रचार करने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पार्टी का जो आदेश होगा, वही करूंगा। खेसारी लाल के साथ रिश्ते को लेकर उन्होंने कहा कि मेरे लिए रिश्ता भी मायने रखता है और पार्टी का आदेश भी सर्वोपरी है। उन्होंने कहा कि मेरी ओर से उनके लिए शुभकामनाएं हैं, खुश और मस्त रहें।

खेसारी को लेकर क्या बोले थे निरहुआ

बता दें कि इससे निरहुआ ने भी खेसारी लाल यादव पर जुबानी हमला बोला था। उन्होंने कहा कि वे कह रहे हैं कि मनोज तिवारी, निरहुआ और रवि किशन ने सांसद रहते कुछ नहीं किया, जब यह लोग सांसद रहकर कुछ नहीं कर पाए तो आप विधायक रहकर क्या कर पाएंगे? आप जो इतनी बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं क्या विधायक बनकर धरती पलट देंगे?

खेसारी ने बोला-नचनिया

दरअसल, पिछले दिनों बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने खेसारी लाल को नाचने वाला बता दिया था। इसके बाद दोनों पक्षों में बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया। डिप्टी सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए खेसारी लाल ने कहा कि उनकी पार्टी में चार-चार नचनियां है। खेसारी का यह तंज रवि किशन, निरहुआ और पवन के लिए था। 

रवि किशन ने किया पलटवार

खेसारी लाल यादव के इस बयान पर रवि किशन ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हम सदन क्या चले गए, इन लोगों ने भोजपुरी को बेच दिया।

छपरा से चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल यादव

बता दें कि खेसारी लाल यादव राजद के टिकट पर छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण के लिए 6 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी। 

ये भी पढ़ें

Bihar Election 2025: हिंसा की कोई गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी…मोकामा हत्याकांड पर बोले ज्ञानेश कुमार

Also Read
View All

अगली खबर