Bihar Election: राहुल गांधी ने बुधवार को कांग्रेस के बिहार चुनाव अभियान की शुरुआत की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई कटाक्ष किए और कहा कि वे वोट के लिए कुछ भी करेंगे।
Bihar Election 2025: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को बिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी वोट हासिल करने के लिए कोई भी नाटक कर सकते हैं। अगर आप नरेंद्र मोदी को नाचने के लिए कहेंगे, तो वह नाच भी सकते हैं। कांग्रेस सांसद ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मुजफ्फरपुर में अपनी पहली चुनावी रैली में हिस्सा लिया। अब चुनाव प्रचार के बीच राहुल गांधी के बयान “पीएम नाचेंगे” ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। बीजेपी ने इसे प्रधानमंत्री और मतदाताओं का अपमान बताया, जबकि राहुल ने बीजेपी पर चुनाव चोरी और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया।
बिहार में चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा, अगर आप उनसे नाचने को कहेंगे, तो वे नाचेंगे। वे सिर्फ आपका वोट चाहते हैं। इसी के साथ, राहुल ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप भी लगाया। राहुल ने फिर दोहराया कि बीजेपी चुनाव आयोग के साथ मिलकर मतदाताओं के साथ धोखाधड़ी करती है और चुनाव परिणामों में हेरफेर करती है।
भारतीय जनता पार्टी ने गांधी पर निशाना साधते हुए, उनके शब्दों को 'स्थानीय गुंडे' की तरह बताया। पार्टी नेताओं ने कहा कि यह टिप्पणी उन सभी भारतीयों का अपमान है जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के लिए वोट दिया। गृह मंत्री अमित शाह ने दरभंगा की रैली में राहुल की “वोटर अधिकार यात्रा” को ढोंग बताया और कहा कि जनता सच्चाई जानती है। इसके साथ ही, बीजेपी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर खुलेआम घुसपैठियों के साथ खड़े होने का आरोप भी लगाया।
राहुल गांधी ने दिल्ली में यमुना के गंदा होने का मुद्दा भी बिहार चुनाव में उठाया है। राहुल गांधी ने दिल्ली की यमुना और छठ पूजा का जिक्र करते हुए कहा, वहां कोई यमुना नहीं है, वहां एक तालाब है। नरेंद्र मोदी अपने स्विमिंग पूल में नहाने गए थे। उनका यमुना और छठ पूजा से कोई लेना-देना नहीं है। गांधी ने इसे “धार्मिक आस्था का राजनीतिक प्रदर्शन” बताते हुए कहा, उन्हें बस आपका वोट चाहिए। अगर आप नरेंद्र मोदी को नाचने के लिए कहेंगे, तो वोट के लिए नाच भी लेंगे।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में महंगाई और रोजगार जैसे मुद्दों पर जोर दिया। उन्होंने वादा किया कि अगर गठबंधन की सरकार बनी तो गैस सिलेंडर 500 रुपये में और 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसा कि उनकी सरकार बीजेपी के रिमोट से चलती है।
कांग्रेस ने राहुल गांधी को “जन नायक” कहा था जिस पर अब बिहार की सियासत में नया विवाद खड़ा हो गया। बीजेपी समर्थक दल हम (हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा) के नेता जीतन राम मांझी ने कहा, जन नायक की उपाधि जनता देती है, खुद नहीं ली जाती। इस विवाद में समाजवादी पार्टी भी कूद पड़ी और अपने नेता अखिलेश यादव को “जन नायक” बता दिया।
बिहार में 2 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए 6 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। पहले फेज में 121 सीटों पर और दूसरे फेज में 122 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। चुनाव के परिणाम 14 नवंबर को आएंगे।