राष्ट्रीय

‘चुनाव में मुझसे एक ही गलती हुई’, हार के बाद प्रशांत किशोर ने दिया एक और बड़ा बयान

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रशांत किशोर की पार्टी का खाता भी नहीं खुल सका। उन्होंने पार्टी की हार की जिम्मेदारी ली और कहा कि अब वह अपनी पार्टी की हार के लिए पश्चाताप करेंगे और एक दिन का मौन व्रत रखेंगे। 

2 min read
Nov 19, 2025
जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर (Photo-IANS)

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज को करारी हार का सामना करना पड़ा है। पीके ने एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू दिया है, जिसमें बताया है कि इस चुनाव में उनसे एक गलती हुई है। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव न लड़ने के अपने फैसले पर पुनर्विचार किया और कहा कि इसका उन्हें पछतावा भी है। पीके ने कहा, “आप इसे एक गलती मान सकते हैं।”

ये भी पढ़ें

‘बगैर बिहार जीते मैं कोई सवाल नहीं उठता कि…, प्रशांत किशोर ने क्यों दिया गांधी जी और पाक के पूर्व PM इमरान का हवाला

मैंने आंख मूंदकर चुनाव लड़ा-पीके 

जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर मुझे पता होता कि मैं हार जाऊंगा, तो मैं अपने संसाधन, पैसा और विश्वसनीयता दांव पर क्यों लगाता? मैं इन सभी संसाधनों का इस्तेमाल आसानी से सांसद या विधायक बनने के लिए कर लेता। मुझे कभी नहीं पता था कि पार्टी को 4% वोट मिलेंगे। मैंने कभी अपना सर्वेक्षण नहीं किया; मैंने आँख मूँदकर चुनाव लड़ा।

‘जन सुराज का नहीं खुला खाता’

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रशांत किशोर की पार्टी का खाता भी नहीं खुल सका। उन्होंने पार्टी की हार की जिम्मेदारी ली और कहा कि अब वह अपनी पार्टी की हार के लिए पश्चाताप करेंगे और एक दिन का मौन व्रत रखेंगे। 

पीके ने कहा, "मैं 20 नवंबर को गांधी भितिहरवा आश्रम में एक दिन का मौन उपवास रखूंगा। हमने गलतियां की होंगी, लेकिन हमने कोई अपराध नहीं किया है।" उन्होंने कहा कि पार्टी ने जाति-आधारित, धर्म-आधारित नफरत फैलाए बिना अपना चुनाव प्रचार किया।

रिजल्ट को लेकर क्या बोले पीके

वहीं विधानसभा चुनाव परिणाम के दिन बीजेपी-जेडीयू 200 पार जा रहे थे, तो ये मेरे लिए बड़ा झटका था। जब रिजल्ट आए तो मैं सो नहीं पाया हूं। उन्होंने कहा कि जिस चीज के लिए आप ईमानदारी से मेहनत करते हैं और परिणाम आशा के विपरीत आए तो आपको निराशा होती है। 

NDA ने जीती 202 सीटें

बता दें कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से एनडीए ने 202 सीटों पर कब्जा जमाया है। वहीं महागठबंधन को महज 35 सीटें मिली हैं। 6 सीटें अन्य के खाते में गई हैं, जिसमें AIMIM भी शामिल है। प्रदेश में 89 सीटें जीतकर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है। वहीं दूसरे नंबर पर जेडीयू रही है। जेडीयू ने 85 सीटें जीती हैं। 

ये भी पढ़ें

बिहार चुनाव में हार के बाद लालू को एक और बड़ा झटका, करीबी को ED ने किया गिरफ्तार

Updated on:
19 Nov 2025 04:44 pm
Published on:
19 Nov 2025 04:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर