राष्ट्रीय

ट्रेन से सफर करना हुआ अब महंगा, तत्काल और कंफर्म टिकट पर ये रहा नया अपडेट

ट्रेन से सफर करना अब महंगा हो गया है। रेलवे ने एसी व स्पीलर कोच का किराया बढ़ा दिया है, लेकिन शहरी ट्रेनों के किराए में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है।

2 min read
फाइल फोटो- पत्रिका

रेल यात्रा (Train Travel) महंगी हो गई है। भारतीय रेलवे ने (Indian Railway) 1 जुलाई 2025 से नया टैरिफ लागू किया है। इसके जरिए रेलवे सालाना राजस्व बढ़ाना चाहती है। रेलवे के नए टैरिफ के अनुसार, सामान्य द्वितीय श्रेणी में 500 किलोमीटर तक यात्रा करने पर कोई वृद्धि नहीं हुई है, यदि यात्रा 500 किलोमीटर से अधिक है तो प्रति क्रिलोमीटर आधा पैसा (0.5 पैसा) अतिरिक्त देना होगा।

मेल एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में सफर करने वाले यात्रियों को अब प्रति किलोमीटर 1 पैसा ज्यादा चुकाना होगा। इसी तरह AC क्लास में सफर करने वालों को प्रति किलोमीटर 2 पैसे ज्यादा चुकाने होंगे। हालांकि, शहरी (Suburbun) ट्रेनों के किराए में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है। मासिक सीजन टिकट की दरों में भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

990 करोड़ रुपए कमाने का लक्ष्य

2025-26 के बजट में रेलवे ने यात्री किलोमीटर और वर्ग के हिसाब से राजस्व का अनुमान लगाया है। किराया वृद्धि से सालाना ₹990 करोड़ की आय का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद, इस साल का लाभ लगभग ₹700 करोड़ होगा। बताया जा रहा है किराया वृद्धि से होने वाली अतिरिक्त आय से रेलवे सब्सिडी घाटे को कम करेगी। साथ ही सेवाओं में सुधार लाएगी। रेलवे को यात्री ट्रेनों में सब्सिडी देने के कारण घाटा होता है। रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव ने कहा था कि रेलवे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर ₹1.38 खर्च करता है, लेकिन केवल ₹0.71 कमाता है।

भारतीय रेलवे की आय का सबसे बड़ा स्रोत मालगाड़ी व यात्री ट्रेनें हैं। इनसे लगभग 90 फीसदी रेवेन्यू आता है। 10 फीसदी रेवेन्यू रिटायरिंग रूम किराए, पुल टोल और ज़मीन पट्टे जैसे स्रोतों से आती है। 2023-24 में रेलवे ने ₹2.56 लाख करोड़ कमाए और ₹2.52 लाख करोड़ खर्च किए, जिससे ₹3,000 करोड़ से ज़्यादा की कमाई हुई। 2023 की CAG रिपोर्ट में 2021-22 के लिए यात्री सेगमेंट में ₹68,269 करोड़ का घाटा दर्ज किया गया है, जिसमें इस क्षेत्र में घाटा जारी है।

रिजर्वेशन चार्ट 8 घंटे पहले होगा तैयार

रेलवे ने बताया कि अब ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन निकलने से 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। अभी तक यह चार्ट सिर्फ 4 घंटे पहले तैयार होता था। रेलवे के नए फैसले से यात्रियों को अब वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं होने पर वैकल्पिक यात्रा या दूसरा टिकट बुक करने के लिए ज्यादा वक्त मिलेगा।

तत्काल को लेकर भी बदला नियम

आज से तत्काल टिकट बुक करने को लेकर भी नियम में बदलाव आया है। तत्काल टिकट बुकिंग के लिए IRCTC की वेबसाइट ऐप पर आधार ऑथेंटिकेशन जरूरी होगा। 15 जुलाई से ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार नंबर से जुड़ा OTP भी लगेगा। इन बदलावों का मकसद टिकट बुकिंग में पारदर्शिता लाना है।

काउंटर टिकट बुकिंग में भी बदलाव

रेलवे स्टेशन के काउंटर से तत्काल बुक करने पर 15 जुलाई से आधार नंबर देना होगा। काउंटर पर आधार वेरिफिकेशन होगा। मोबाइल पर आए OTP को टिकट बुक करने वाले रेलवे अधिकारी को बताना होगा।

Updated on:
01 Jul 2025 08:40 am
Published on:
01 Jul 2025 08:30 am
Also Read
View All

अगली खबर