राष्ट्रीय

2 दिन में तीसरी बार मिली बम की धमकी, ईमेल के बाद एमिरेट्स के विमान की करवाई गई लैंडिंग

Emirates Flight Bomb Threat: राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (RGIA) को शुक्रवार सुबह एक बार फिर बम होने की धमकी भरा ईमेल मिला है। इस बार धमकी एमिरेट्स की फ्लाइट EK526 (दुबई-हैदराबाद) को लेकर थी। ईमेल पर मिली धमकी एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, सुबह करीब 7:30 बजे हवाई अड्डे के आधिकारिक कस्टमर केयर ईमेल पर […]

less than 1 minute read
Dec 05, 2025
एमिरेट्स के विमान को मिली बम की धमकी (X)

Emirates Flight Bomb Threat: राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (RGIA) को शुक्रवार सुबह एक बार फिर बम होने की धमकी भरा ईमेल मिला है। इस बार धमकी एमिरेट्स की फ्लाइट EK526 (दुबई-हैदराबाद) को लेकर थी।

ये भी पढ़ें

IndiGo की मदीना से हैदराबाद जा रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

ईमेल पर मिली धमकी

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, सुबह करीब 7:30 बजे हवाई अड्डे के आधिकारिक कस्टमर केयर ईमेल पर धमकी भरा संदेश आया, जिसमें दावा किया गया कि फ्लाइट EK526 में बम रखा गया है। सूचना मिलते ही पूरे एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। हालांकि फ्लाइट निर्धारित समय सुबह 8:30 बजे पूरी तरह सुरक्षित रूप से हैदराबाद उतर गई।

लैंडिंग बाद उठाए सख्त कदम

  • विमान को टर्मिनल से दूर आइसोलेशन बे में ले जाया गया।
  • सभी 300 से अधिक यात्री और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
  • बॉम्ब थ्रेट असेसमेंट टीम, CISF, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीमें तैनात।
  • विमान, लगेज और कार्गो की व्यापक तलाशी जारी।

जांच में नहीं मिला विस्फोटक

फिलहाल अभी तक विमान में कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला है। यह लगातार दूसरा दिन है जब हैदराबाद एयरपोर्ट को बम की झूठी धमकी मिली है। कल (4 दिसंबर) को भी दो अलग-अलग ईमेल आए थे, जिनमें इंडिगो की मदीना-हैदराबाद और शारजाह-हैदराबाद फ्लाइट्स को निशाना बनाया गया था। उनमें से एक फ्लाइट को अहमदाबाद डायवर्ट करना पड़ा था।

ईमेल भेजने वाले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस और साइबर सेल इन सभी ईमेल की उत्पत्ति और भेजने वाले की तलाश में जुटी हुई है। प्रारंभिक जांच में धमकियां होक्स (फर्जी) प्रतीत हो रही हैं, लेकिन सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जा रही।

Published on:
05 Dec 2025 03:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर