राष्ट्रीय

Train Accident: झारखंड में दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर; दो की मौत

Train Accident: झारखंड के बरहेट में दो मालगाड़ियों के आपस में टकराने से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है, जबकि चार घायल हो गए हैं।

less than 1 minute read
Apr 01, 2025

Jharkhand Train Accident: सोमवार की देर रात झारखंड के साहिबगंज जिले में एक भीषण रेल दुर्घटना हुई। यह हादसा बरहेट एमजीआर लाइन पर रात लगभग 3 बजे हुआ, जब दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस टक्कर में दो लोको पायलटों की जान चली गई और चार CISF जवान घायल हो गए।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

दुर्घटना की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने राहत व बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया है। अभी के लिए रेलवे लाइन पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। रेलवे विभाग ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और यह जानने का प्रयास कर रहा है कि दोनों मालगाड़ियां एक ही ट्रैक पर कैसे पहुंच गईं। हादसे के बाद घटनास्थल पर भगदड़ और अफरा-तफरी मच गई थी। रेलवे कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर राहत और बचाव कार्य में सहयोग किया।

हादसे का कारण

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एक मालगाड़ी पहले से पटरी पर रुकी हुई थी, तभी दूसरी मालगाड़ी तेज रफ्तार में उसी ट्रैक पर आ गई और दोनों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस टक्कर के कारण कोयले से लदी एक ट्रेन में आग भड़क उठी और कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले लोको पायलटों के नाम अंबुज महतो (बोकारो) और बीएस मॉल (पश्चिम बंगाल) बताए गए हैं। घायल हुए लोगों को बरहेट सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।

Also Read
View All

अगली खबर