महबूबा मुफ्ती ने लिखा- फ्रॉम द रिवर टू द सी, पैलेस्टाइन विल बी फ्री। बता दें कि यह नारा जॉर्डन नदी से लेकर भूमध्य सागर तक एक फिलिस्तीनी राष्ट्र के गठन की बात करता है।
Kashmir cricket controversy: जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, कश्मीरी क्रिकेटर फुरकान भट्ट के समर्थन में पोस्ट करते हुए पूर्व सीएम ने फिलिस्तीनी झंडे की तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने लिखा- फ्रॉम द रिवर टू द सी, पैलेस्टाइन विल बी फ्री। बता दें कि यह नारा जॉर्डन नदी से लेकर भूमध्य सागर तक एक फिलिस्तीनी राष्ट्र के गठन की बात करता है।
दरअसल, पूर्व सीएम मुफ्ती का यह पोस्ट ऐसे समय में आया है जब कश्मीरी क्रिकेटर फुरकान भट्ट से पुलिस पूछताछ कर रही है क्योंकि भट्ट ने फिलिस्तीनी झंडे वाला हेलमेट पहना था। इसके बाद विवाद खड़ा हो गया। इसी घटना पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने क्रिकेटर को पूछताछ के लिए बुलाया। लीग के आयोजक को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
मुफ्ती द्वारा लिखे गए नारे को लेकर इजरायल का कहना है कि यह नारा अक्सर इजरायल विरोधी फिलिस्तीनी समूह इस्तेमाल करते हैं। इस नारे को इजरायल के अस्तित्व को समाप्त करने के आह्वान के रूप में देखा जाता है।
कश्मीरी क्रिकेटर भट्ट के समर्थन में पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती भी उतरी है। उन्होंने कहा कि वहां की स्थिति के बारे में बात करने में कुछ भी गलत नहीं है। पूर्व सीएम मुफ्ती की बेटी ने कहा कि हमें हर बात पर तलब किया जाता है। क्या हमें खुलकर बोलने की आजादी नहीं है? अगर हम फिलिस्तीन के बारे में बात करते हैं, तो इसमें क्या गलत है?
उन्होंने आगे कहा कि आप लंदन, यूरोप या अमेरिका को देखिए, वहां गाजा में लोगों के नरसंहार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होते हैं, और एक पूरी पीढ़ी को मिटाया जा रहा है। यहां लोगों को छोटी-छोटी बातों पर गिरफ्तार किया जा रहा है, यहां तक कि वीपीएन पर भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है। कानून की आड़ में मनमानी की जा रही है। यहां अब कानून का कोई राज नहीं रह गया है।