नीमच

एमपी के एक ही परिवार के चार युवकों की दर्दनाक मौत, लोहे के नीचे दबे, तड़प तड़प कर तोड़ा दम

neemuch road accident news महाराष्ट्र में भीषण हादसे में एमपी के चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

2 min read
Jan 28, 2025
neemuch death news

महाराष्ट्र में हुए भीषण सड़क हादसे में एमपी के चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। चारों ने तड़प तड़प कर दम तोड़ा। एमपी के नीमच neemuch जिले के ये युवक कर्नाटक से व्यापार कर घर लौट रहे थे कि रास्ते में दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। हादसे में चारों युवक भारी भरकम सामान और लोहे के नीचे दब गए। कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के खड़ावदा निवासी चारों युवक एक ही परिवार के थे। देर रात हुई दुर्घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक छा गया। मंगलवार को पोस्टमार्टम कर सभी युवकों के शवों को परिजनों को सौंपा गया। चारों युवकों का अंतिम संस्कार एक साथ गांव में ही बुधवार को किया जाएगा ।

बंजारा समाज के चार युवक कर्नाटक से कंबल बेचकर अपने गांव वापस लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए। दीवान पिता मानसिंह बंजारा उम्र 28 वर्ष, निर्मल पिता राजू बंजारा उम्र 19 वर्ष, विजय पिता कंवरलाल बंजारा उम्र 19 वर्ष, विक्रम पिता मदनलाल बंजारा उम्र 18 वर्ष की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।

बंजारा समाज के कई युवक अक्टूबर में कंबल बेचने कर्नाटक में गए थे। 3 महीने बाद सोमवार को अपने गांव खड़ावदा लौट रहे थे। रास्ते में युवकों ने एक ट्रेलर से लिफ्ट मांगी जिसमें लोहे का भारी भरकम सामान भरा था। युवकों ने अपनी बाइक व अन्य सामान भी इसमें चढ़ा दिया और घर की ओर रवाना हुए।

देर रात ट्राले में लगे बेल्ट टूट जाने से भारी भरकम सामान युवकों के ऊपर जा गिरा। चारों युवक इसके नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उनका एक साथी अनिल पिता पप्पू ड्राइवर के पास बैठा था जोकि हादसे में सुरक्षित बच गया।

पुलिस ने बताया कि हादसा महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर और तुंकि के बीच जंगल में हुआ। दुर्घटना के समय चारों युवक ट्राले में गहरी नींद में सोए हुए थे जिससे वे संभल नहीं सके।

Updated on:
28 Jan 2025 05:55 pm
Published on:
28 Jan 2025 05:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर