नीमच

24 घंटे में दूसरी बार जीतू पटवारी पर हमला, इस बार बोतल और कंकड़ फेंके

Jeetu Patwari Attack 2nd Time : रतलाम के बाद नीमच में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर हुआ हमला। भाजपा कार्यकर्ताओं ने यात्रा पर काली स्याही के साथ कंकर फेंके और काले झंडे भी दिखाए। इसपर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए, जिस्से कुछ देर के लिए हालात तनावपूर्ण हो गए थे।

2 min read
Sep 01, 2025
24 घंटे में दूसरी बार जीतू पटवारी पर हमला (Photo Source- Patrika)

Jeetu Patwari Attack 2nd Time : सोमवार की दोपहर में नीमच दौरे पर पहुंचे मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी पर आज एक बार फिर भीड़ में शामिल अज्ञात शख्स द्वारा हमला किया गया है। एक दिन पहले रतलाम दौरे के दौरान रास्ते में प्रदर्शन कर रहे धाकड़ समाज के लोगों के बीच से किसी अज्ञात हमलावर द्वारा पत्थर से हमला किया गया था, जिससे पटवारी के वाहन का कांच फूट गया। अभी इस मामले में गरमाई प्रदेश की सियासत शांत भी नहीं हुई है कि, आज नीमच दौरे के दौरान एक बार फिर जीतू पटवारी पर भीड़ में मौजूद अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया। इस बार हमलावर ने पटवारी की ओर बोतल, कंकड़ और स्याही फेंकी है।

शहर में आयोजित 'वोट चोर गद्दी छोड़' यात्रा के दौरान अचानक से तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। यात्रा जब शहर के 40 सर्किल पर पहुंची तो वहां पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीतू पटवारी के काफिले पर काली स्याही फेंकने की कोशिश की है। साथ ही, पीसीसी चीफ को काले झंडे दिखाते हुए उनके पोस्टर भी फाड़े गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने तो यहां तक दावा किया कि, रैली पर भीड़ से कंकर तक फैंके गए हैं। इस पूरे घटनाक्रम के कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं, जिसमें यात्रा गुजरने के बाद मौके से बोतल, स्याही और कंकड़ पड़े दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें

जीतू पटवारी पर हमले के बाद गरमाई सियासत, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप, अज्ञात पर FIR

यात्रा के दौरान जीतू पटवारी पर हमला

घटना के बाद कुछ देर के लिए हालात तनावपूर्ण हो गए थे। जीतू पटवारी पर हुए हमले के बाद भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। दोनों पध एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के काफिले को सुरक्षित आगे बढ़ाया।

ये भी पढ़ें

जीतू पटवारी के वाहन पर पथराव, बाल-बाल बचे, गाड़ी के कांच फूटे

Updated on:
01 Sept 2025 05:30 pm
Published on:
01 Sept 2025 05:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर