Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा में पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा "दिल्ली सरकार 'आप' के सारे घोटालों की जांच कराएगी। अरविंद केजरीवाल इस जन्म में तिहाड़ जेल से बाहर नहीं आएंगे।”
Arvind Kejriwal: दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में आने के बाद भाजपा नेताओं ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दिल्ली विधानसभा में पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा “मैं PWD मंत्री होने के नाते दिल्ली वासियों को आश्वस्त करता हूं कि हम भाजपा के सभी सुपर 48 सदस्य पीएम नरेंद्र मोदी और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के मार्गदर्शन में विकास का ऐसा एक्सप्रेसवे (Expressway) बनाएंगे। जहां पर न कोई यूटर्न (U-Turn) होगा न कोई गड्डा होगा। अब हम लोगों का सिर्फ विकसित भारत और विकसित दिल्ली का सपना होगा और हम दिल्ली का विकास तेज गति से करेंगे।”
प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी को आपदा बताते हुए आगे कहा “आपदा की सरकार ने दिल्ली के विकास के हाईवे में इतने सारे गड्ढे बना दिए थे कि सारी विकास की गति पर ब्रेक लग गए। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष जी एक तरफ जहां पर हमारी केंद्र सरकार ने दिल्ली के द्वारका में 26 हजार करोड़ रुपये का इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर बनाया। नेशनल वॉर म्यूजियम बनाया। दिल्ली की महिलाओं के लिए उज्जवला योजना लेकर आए।”
प्रवेश वर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए आगे कहा "आप तो जानते होंगे दिल्ली की राजनीति। दिल्ली की कई पिछली सरकारें अवैध कॉलोनियों पर लड़ती रही हैं। शीला दीक्षित ने स्टेडियम में झूठे सर्टिफिकेट बांटे थे। मगर पीएम मोदी ने इस समस्या को समझा और एक झटके में पीएम अभ्युदय योजना के तहत सभी अवैध कॉलोनियों को पास कर दिया। अब सभी लोगों के पास अपना घर है।
उन्होंने आगे कहा "कल मैंने सुना था। मोहन सिंह बिष्ट जी कह रहे थे कि हमारे उस समय के सीएम डॉ. साहिब सिंह वर्मा जनता के वकील बनकर हाईकोर्ट गए थे। जहां उन्होंने दिल्ली की अवैध कॉलोनियों को तोड़फोड़ से बचाने के लिए लड़ाई लड़ी थी। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उन लोगों को मालिकाना हक दिया। घरों की रजिस्ट्री करवाई। इसके बाद जीवन भर के लिए उनके सिर से घर ध्वस्त होन की तलवार हट गई।”
प्रवेश वर्मा ने विधानसभा में कहा “आज वह लोग अपने घरों में चैन की सांस ले रहे हैं। एक तरफ जहां पीएम मोदी दिल्ली को सौगातें दे रहे हैं। वहीं अरविंद केजरीवाल शराब घोटाला, क्लासरूम घोटाला, मोहल्ला क्लीनिक घोटाला, यमुना सफाई घोटाला और विज्ञापन घोटाला करते थे। इस सारे घोटालों की अब जांच कराई जाएगी। मुझे लगता है कि अरविंद केजरीवाल इस जन्म में तो तिहाड जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे।"
दूसरी ओर आम आदमी पार्टी की सरकार में हुए घोटालों की जांच के लिए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एसआईटी गठित करने की बात कही है। एक इंटरव्यू के दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने कहा "हमारा वादा है कि एसआईटी का गठन किया जाएगा। जांच भी होगी। भाजपा की केंद्र सरकार साल 2014 से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रही है। दिल्ली भी इससे अछूती नहीं रहेगी। दिल्ली में भ्रष्टाचार के एक-एक लीकेज को बंद किया जाएगा।”