Bomb Theat in Delhi: मुंबई में 26/11 के हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत पहुंचने से पहले दिल्ली में लाल किला और जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया। इस धमकी से पुलिस समेत तमाम एजेंसिया सतर्क हो गईं। एक घंटे तक गहन छानबीन के बाद धमकी को फर्जी कॉल घोषित किया गया है।
Bomb Theat in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया। जब ऐतिहासिक स्थल लाल किला और जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी ऐसे समय पर मिली। जब अमेरिका से 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित किए जाने की प्रक्रिया तेज़ हो रही है। इस पृष्ठभूमि में दिल्ली और देश के अन्य प्रमुख शहरों में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इस धमकी के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इन दोनों स्थानों पर पहुंचकर सघन जांच अभियान शुरू किया। करीब एक घंटे तक तलाशी और जांच के बाद भी कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि सामने नहीं आई। इसके बाद इसे फर्जी कॉल घोषित कर दिया गया।
दरअसल, साल 2008 में हुए मुंबई बम धमाके का आरोपी तहव्वुर राणा आज प्रत्यर्पण के बाद भारत पहुंच रहा है। एयरपोर्ट पर एनआईए की टीम उसका इंतजार कर ही है। उसकी आने की खबर के बाद से दिल्ली जेएलएन स्टेडियम मेट्रो स्टेशन का एक गेट भी बंद कर दिया है। राणा को दिल्ली में एनआईए मुख्यालय में लेकर जाया जा सकता है। इसी बीच गुरुवार सुबह जब फायर विभाग को सुबह 9 बजकर 3 मिनट पर लाल किला और जामा मस्जिद परिसर में बम होने की सूचना मिली।
तुरंत ही फायर विभाग और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आपातकालीन कार्रवाई शुरू कर दी। सूचना मिलते ही बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और अन्य संबंधित एजेंसियों को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों परिसर की बारीकी से जांच शुरू की और करीब एक घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। जांच में जब कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली तो अधिकारियों ने इसे एक फर्जी कॉल (हॉक्स कॉल) करार दे दिया।
फायर विभाग के अनुसार, सुबह जैसे ही यह सूचना मिली कि लाल किले और जामा मस्जिद जैसे संवेदनशील स्थलों को निशाना बनाने की धमकी दी गई है। वैसे ही दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें तुरंत हरकत में आ गईं। आसपास के इलाकों को घेर लिया गया। पर्यटकों को क्षेत्र से बाहर निकाला गया और पूरे परिसर की गहन तलाशी ली गई। सूत्रों का कहना है कि करीब एक घंटे की जांच-पड़ताल के बाद जब कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
जांच पड़ताल पूरी होने के बाद गुरुवार को पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी किया। इसमें इसे एक 'हॉक्स कॉल' यानी झूठी सूचना बताया। हालांकि इस अफवाह ने कुछ समय के लिए दिल्लीवासियों और सुरक्षा एजेंसियों को तनाव की स्थिति में डाल दिया। फिलहाल, अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह धमकी किसने और क्यों दी। कॉल की लोकेशन और स्रोत की जांच साइबर सेल द्वारा की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि देश की सुरक्षा व्यवस्था किस हद तक सतर्क और संवेदनशील है। हालांकि यह धमकी झूठी साबित हुई, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता ने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी संभावित खतरे से पहले ही निपटा जा सके।
दरअसल, 26/11 मुंबई हमले के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से दिल्ली लाए जाने की प्रक्रिया के चलते राष्ट्रीय राजधानी में हाईअलर्ट घोषित किया गया है। पालम एयरपोर्ट से लेकर नई दिल्ली के कई महत्वपूर्ण इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई थी। प्रमुख स्थलों पर चौकसी बढ़ा दी गई थी। ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके। इसी बीच किसी ने लाल किले और जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी दी। इसके चलते पुलिस प्रशासन में हड़कंप की स्थिति हो गई। हालांकि यह धमकी झूठी साबित हुई। फिलहाल पुलिस अब धमकी देने वाले का पता लगाने में जुटी है।